
तोकापाल inn24 भारत देश की पहचान दुनिया में सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में है। लोकतंत्र में चुनाव की प्रक्रिया कैसे होती है ? अभ्यर्थी ,चुनाव चिन्ह, नामांकन, नाम वापसी ,चुनाव चिन्ह का प्रकाशन, मतदाता सूची का प्रकाशन, मत पेटी, पोलिंग बूथ, चुनाव प्रचार ,एजेंट ,एजेंट नियुक्ति, शांतिपूर्ण मतदान ,मत पेटी की सीलिंग, मतगणना ,परिणाम का ऐलान और अंतिम परिणाम की रिटर्निंग अधिकारी द्वारा घोषणा आदि। यह सभी चुनावी प्रक्रिया है ।
इन सभी बातों से भारतवासी समय-समय पर परिचित होते रहते हैं। चुनावी प्रक्रिया के बारे में विद्यार्थियों में ज्ञान ,समझ ,निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान बचपन से ही हो इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तोकापाल जिला बस्तर में 15 जुलाई 2023 दिन शनिवार को दोपहर 12:30 बजे विद्यार्थी मतदान द्वारा हेड गर्ल ,हेड बॉय, स्पोर्ट्स कैप्टन ,स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन, हाउस कैप्टन तथा वाइस कैप्टन का बैलट पेपर द्वारा मतदान कर चुनाव संपन्न कराएंगे। आठवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी इसके लिए मतदाता होंगे ।
इस चुनाव को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह देखा जा रहा है। संस्था के प्राचार्य विधु शेखर झा ने बताया कि संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष एवं लोकतांत्रिक तरीके से हो इसके लिए समय-समय पर तोकापाल एसडीएम ऋतुराजसिंह बिसेन जी मार्गदर्शन लिया जाता रहा है। उनसे प्राप्त मार्गदर्शन के अनुसार संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिका इस कार्य को अच्छे से संपन्न करने के लिए प्रयासरत हैं। चुनाव संपन्न कराने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर ,नोडल ऑफिसर ,ऑब्जर्वर, पीठासीन अधिकारी ,मतदान अधिकारी क्रमांक 1 ,2 और 3 गणना अधिकारी नियुक्त कर लिया गया है।
चुनाव की प्रक्रिया को देखने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि गण, अधिकारी, कर्मचारी, मीडिया, पालक गण, शनिवार 15 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे से चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक सेजेस तोकापाल में सादर आमंत्रित हैं।