तीन दिवसीय संभाग स्तरीय प्रो कबड्डी का समापन, विजेता टीम वीएस गारे का विधायक लता उसेंडी के हाथों हुआ सम्मानित
तीन दिवसीय संभाग स्तरीय प्रो कबड्डी का समापन, विजेता वीएस गारे का विधायक लता उसेंडी के हाथों हुआ सम्मानित
विकासखंड माकड़ी अंतर्गत देवगांव नयापारा में संभाग स्तरीय प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें पूरे बस्तर संभाग से 30 कबड्डी दल शामिल हुए। 11 जनवरी से प्रारंभ हुए प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का 13 जनवरी को कोण्डागांव विधायक व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी की मुख्य अतिथि में समापन किया गया। समापन अवसर पर शामिल मुख्य अतिथि विधायक लता उसेंडी के हाथों विजेता दल वीएस गारे को 15 हजार रुपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं उपविजेता दल देवगांव को नगद 8 हजार रुपए, तृतीय स्थान प्राप्त यंग स्टार बेलगांव को नगद 4 हजार रुपए एवं देउरबाल को चतुर्थ स्थान प्राप्त करने पर दो हजार रुपए के नगद सम्मान पुरस्कार दिया गया। जानकारी अनुसार, विकासखंड माकड़ी के देवगांव नयापारा में दियारी पर्व के उपलक्ष में तीन दिवसीय संभाग स्तरीय प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 11 से 13 जनवरी तक चले संभाग स्तरीय प्रो कबड्डी प्रतियोगिता में संभाग भर के 30 कबड्डी दल ने भाग लिया था। प्रतियोगिता के तहत बीएस गारे ने देवगांव को हराकर विजेता खिताब पर कब्जा जमाया। विजेता दल समेत उप विजेता और तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त दल को विधायक लता उसेंडी के हाथों नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर विधायक लता उसेंडी ने कहा कि, हार जीत तो सदैव लगी रहती है, विजेता कोई एक डाल ही बन पाता है। खिलाड़ियों को सदैव खेल भावना के साथ ही खेल खेलना चाहिए, खेल से जीवन में भी अनुशासन आता हैं। समापन कार्यक्रम में विधायक लता उसेंडी के साथ अनिल अग्रवाल, सरपंच सुरज नेताम, दयाल राम नेताम, सरपंच देवगांव ध्रुवा राम मांडवी, दलीचंद बघेल, सिरधर मंडावी, मंगलराम बघेल, रामनाथ नाग, लैखन नाग, सुखराम पोयाम, जयराम नाग, निर्मल बघेल, हीरासिह मंडावी, बिरसिंह मंडावी, मुन्ना राम पोयाम, इंद्र नाग समते अन्य उपस्थित रहे।