
तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण_सक्ती द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित…
जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार प्रकरण के त्वरित निराकरण की दिशा में राष्ट्रीय लोक अदालतों का आयोजन किया जाता है, इसी तारतम्य में १० मई २०२५ शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर में २०२५ का द्वितीय वृहद राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया इस संबंध में सक्ती तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीमती लीना अग्रवाल, प्रथम जिला न्यायाधीश प्रशांत शिवहरे, विशेष न्यायाधीश श्रीमती गंगा पटेल, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुश्री शुभदा गोयल, न्यायिक दंडाधिकारी दिव्या गोयल के साथ अधिवक्ता संघ से वरिष्ठ अधिवक्ता चितरंजय पटेल, संस्कृति सचिव चंद्र कुमार भारद्वाज, अजीत क्षत्री, लालजी थवाईत एवं विभागीय अधिकारियों एवं न्यायालयीन कर्मचारियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित तथा दीप प्रज्वलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया। पश्चात श्रीमती लीना अग्रवाल ने सभी से लोक अदालत में सबके समन्वित प्रयास से अधिकाधिक प्रकरणों के निराकरण का आग्रह किया।
विदित हो कि आज वृहत राष्ट्रीय लोक अदालत में बीमा कंपनी, विद्युत वितरण कंपनी, बैंक, नगरपालिका की ओर से अधिकारी उपस्थित होकर प्रतिनिधित्व किया तो वहीं इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र से भारी गर्मी के बाद भी ग्रामीणजन तथा पक्षकारों की गरिमामय उपस्थिति रही तथा आयोजन को सफल बनाने विधिक सेवा के विकास कुंभकार, मनीष साहू, प्रहलाद साहू प्रयासरत रहे। आज राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल सिविल,क्रिमिनल आदि प्रकरणों का आपसी समझौते से निराकरण हुआ तो वहीं बैंक, विद्युत एवं नगरपालिका के स्टालों में वसूली प्रकरणों का निपटान किया गया।