तस्करों की पैंतरेबाजी काम ना आयी… गांजा सहित स्कूटी जप्त…पुलिस को शक ना हो इसलिए कर रहे थे स्कूटी से गांजा तस्करी..

 

रविंद्र दास

 

जगदलपुर inn24..उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेंद्र सिंह मीणा द्वारा पूर्व में मीटिंग लेकर सभी थाना प्रभारियों को अवैध कार्य करने वालों कि धरपकड़ कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना नगरनार सीमा से लगे उड़ीसा प्रांत से होने वाले अवैध पदार्थों की परिवहन को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एक टीम गठित किया गया था दौरान पतासाजी के टीम को मुखबिर से सूचना मिला कि उड़ीसा से कुछ संदिग्ध व्यक्ति एक स्कूटी मे बैठकर जगदलपुर की ओर आ रहे है जो अपने स्कूटी मे अवैध रूप से गांजा परिवहन कर रहे है कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियो को पकड़कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए जिस पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम तत्काल घेराबंदी कर ग्राम चौकावाड़ा मे चेकिंग शुरु किया गया कुछ देर मे जगदलपुर की ओर आ रहे एक स्कूटी जो पुलिस पार्टी को देखकर स्कूटी को मोड़कर वापस भागने की फिराक मे था जिसे चेकिंग में लगे पुलिस पार्टी के द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया तथा चेक किया गया जिसमें एक महिला के साथ व्यक्ति मिला नाम पता पूछने पर प्रारंभिक तौर पर पुलिस को गुमराह करते रहे बारीकी से पूछताछ करने पर अपना नाम सोनामती, प्रभास दोनो निवासी कोलाब नगर, कोरापुट, उड़ीसा बताये जिनके स्कूटी क्रमांक OD24B3735 को चेक करने पर कुल 20 किलो मादक पदार्थ गांजा पाया गया दोनो आरोपियो के विरुद्ध NDPS एक्ट की कार्यवाही किया गया तथा घटना मे प्रयुक्त सहित 20 किलो गांजा कुल कीमती 2.5 लाख रुपए को जप्त किया गया दोनो आरोपीयों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *