AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

डॉ अम्बेडकर स्वाभिमान अवार्ड से सम्मानित हुए उदय मधुकर

जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष 

सक्ती: संविधान दिवस के 75 मौके पर 26 नवंबर को राजधानी रायपुर में भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा प्रादेशिक सम्यक प्रबोधन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। न्यु राजेन्द्र नगर रायपुर के गुरू घासीदास सांस्कृतिक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम छत्तीसगढ़ प्रदेश भर से 115 विशिष्टजनों को मानद उपाधि साल 2024 का राज्य अलंकरण प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में नवगठित सक्ती जिले से भी 13 विशिष्ट‌ जनों को उनके मानवता तथा सेवाभावी कार्यों के लिए अकादमी की ओर से सम्मानित किया गया । इस कड़ी में सक्ती जिला अंतर्गत ग्राम डड़ई निवासी सामाजिक कार्यकर्ता व आईएनएन 24 संवाददाता उदय मधुकर को भी अंबेडकरी विचारधारा सहित बहुजन मिशन के प्रति लोगों में जन जागरूकता फैलाने के लिए डा अंबेडकर स्वाभिमान अवार्ड से सम्मानित किया गया। इन्हें यह सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त न्यायाधीश एस. एल.‌मात्रे बिलासपुर, प्रदेशाध्यक्ष भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य जी आर बंजारे ज्वाला, महासंरक्षिका श्रीमती सुशीला देवी बाल्मिकी, मासिक पत्रिका तथागत संदेश के संपादक आर के सुखदेवे, अंतरराष्ट्रीय साहित्यकार डा क्षमा निधि पाटले, एच. एल. रात्रे रिटायर्ड भारतीय वन सेवा अधिकारी रायपुर तथा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक संजय कुमार मैथिल व सी.‌ एल. बंजारे , सहित मंचासीन अभ्यागतों के कर-कमलों से प्रदान किया गया। गौरतलब हो कि भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य 14 अप्रैल 1984 से आज पर्यन्त बीते चार दशक के लंबे सफर में अकादमी ने अब तक 6000से अधिक विशिष्टजनों को उनके समाज सेवी कार्यों के लिए उनकी प्रतिभा को संतों गुरूओं तथा महा पुरूषों के नाम पर सम्मानित किया है। इस मौके पर आगामी 8 और 9 दिसंबर 2024 को देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले 40 वें दलित साहित्यकार सम्मेलन में भाग लेने वाले छत्तीसगढ़ राज्य के 18 विशिष्ट जनों को अकादमिक विदाई भी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *