डी ई ओ के मुख्य आतिथ्य में संकुल स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह सम्पन्न
जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर

सक्ती- संकुल केन्द्र- शा. उ. मा. वि. सकर्रा के अंतर्गत 2024-25 के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती नरेन्द्र कुमार चन्द्रा द्वारा सम्मान किया गया। ज्ञात हो की संकुल केन्द्र- सकर्रा के अंतर्गत शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों शिक्षकों को संकुल स्तर पर सम्मानित किया जाता है इस प्रकार संकुल केन्द्र में आने वाले प्रायमरी स्तर पर उत्कृष्ट प्रधान पाठक, उत्कृष्ट सहायक शिक्षक, एवं मीडिल स्तर पर उत्कृष्ट प्रधान पाठक, उत्कृष्ट शिक्षक का सम्मान किया जाता है।
जिसमें उत्कृष्ट प्रधान पाठक में सोहित राम धिरहे शा.पूर्व मा.वि. सकर्रा, उत्कृष्ट शिक्षक बुद्धेश्वर गवेल शा. पूर्व मा. वि. सकर्री, उत्कृष्ट प्रधान पाठक पुरूषोत्तम गवेल शा. प्रा. वि. सोनादुला, उत्कृष्ट सहायक शिक्षक सुरेन्द्र बहादुर चौहान शा. प्रा. वि. सकर्रा का सम्मान जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती नरेन्द्र कुमार चन्द्रा द्वारा किया गया। इनके द्वारा अपने विद्यालयों में नवाचार शिक्षक के रुप में सराहनीय कार्य किया गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र कुमार चन्द्रा ने कहा कि इस तरह शिक्षकों द्वारा अपने विद्यालयों में नवाचार शिक्षा के माध्यम से शिक्षा के प्रति बच्चों को अध्यापन कार्य कराना सराहनीय है। इसी तारतम्य में मालखरौदा के विकास श्रोत समन्वयक राधेलाल भारद्वाज जी भी उपस्थित थे उन्होंने कहां की संकुल स्तरीय इस तरह का कार्यक्रम शिक्षकों को और नई ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। संकुल प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार कमलेश द्वारा संकुल के प्रोगेसिव रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया जिसमें शिक्षा सत्र 2024-25 में संकुल केन्द्र- सकर्रा के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों में प्रकाश डाला गया जिसमें मुख्य तौर पर संकुल केन्द्र- सकर्रा से सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा गणवेश को लागू करके अपनाया गया है। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता तरुण कुमार कुर्रे द्वारा किया गया, कार्यक्रम का अभार प्रदर्शन एवं धन्यवाद ज्ञापित शैक्षिक समन्वयक अंजेश कुमार कौशिक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित संकुल भर के शिक्षक शिक्षिकाएं व्याख्याताओं में संतोष कुमार गवेल, रामबली सिदार, शीतल प्रसाद चंद्रा, श्रीमती चमेली चंद्रा, श्रीमती उषा चंद्रा, श्रीमती सुषमा मनहर, श्रीमती लता साहु, रोशन कुमार चंद्रा, डायमंड चन्द्रा प्रधान पाठक, श्याम सिंह सिदार प्रधान पाठक, मुरली प्रसाद कटकवार, सुदर्शन सिंह चंद्रा, टंकेश्वर गवेल, श्रीमती आरती सिदार, प्रताप सिंह चंद्रा, रमेश कुमार पटेल, श्रीमती शारदा सिदार, श्रीमती तिर्की मैडम, नंद कुमार श्रीवास, श्रीमती लता श्रीवास, श्रीमती गिरजा चंद्रा, खोजेन्द्र चंद्रा, सनत प्रकाश सूर्यवंशी, विरेन्द्र कुमार सायसेरा, श्रीमती सरिता पैकरा, की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ