
जगदलपुर inn24 .बस्तर संभाग में डाक प्रशासन द्वारा केन्द्र सरकार की महिला सम्मान बचत पत्र के व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए दिनांक 10 जून 2023 को एकदिवसीय महाअभियान चलाया गया, जिसमे पूरे संभाग में 856 नए खाते खोले गए। इसी तारतम्य में दिनाँक 11 जून 2023 को शाखा डाकघर आडावाल में 13 ग्राहकों को एवं प्रधान डाकघर जगदलपुर में 20 ग्राहकों को पासबुक वितरण किया गया
इस अवसर पर श्री आर. पी. वर्मा अधीक्षक डाकघर बस्तर संभाग सी. एल. पटेल, सहायक अधीक्षक डाकघर, सतेन्द्र साव, निरीक्षक डाकघर एवं समस्त पोस्टल स्टॉफ उपस्थित थे
महिला सम्मान बचत पत्र यह केन्द्र सरकार की विशेष बचत योजना है जिसे केवल महिलाओं के लिए लाया गया है। इस योजना में किसी भी आयु की महिला द्वारा डाकघर में अपना खाता खुलवाया जा सकता है जिसमे 7.5% ब्याज देय है। यह 02 वर्षों के लिए अधिकतम 2,00,000/- (दो लाख रूपये) से खोला जा सकता है। यह महिलाओं को अपनी बचत की राशि से कम समय में अधिक ब्याज देने वाली एकमात्र योजना है। 2,00,000/- (दो लाख रूपये) 02 वर्ष के लिए जमा करने पर कुल परिपक्वता राशि 2,32,044/- रूपये देय हैं