डभरा में सोनोग्राफी एवं डायग्नोस्टिक सेंटर का हुआ शुभारंभ…
जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष
नवीन जिला सक्ती के गठन के साथ ही जिले में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार में शासन के साथ ही निजी क्षेत्र की भूमिका भी बखूबी नजर आने लगी है,यथा स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जिला स्तर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की व्यवस्था की जा रही है तो वहीं जिला मुख्यालय में मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल खुल गए हैं तो वहीं डभरा तहसील मुख्यालय में आज बी आर अंबिका सोनोग्राफी एवं डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ हुआ, जिसकी जानकारी देते हुए प्रतिष्ठान के प्रोपाइटर डॉ राजेंद्र पटेल ने बताया कि सोनोग्राफी एवं डायग्नोस्टिक सेंटर के द्वारा अंचल में चिर प्रतिक्षित सुविधा लोगों मिलना शुरू हो गया है।आज शुभारंभ के इन पलों में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कंवर, उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल के साथ जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ संतोष पटेल के साथ मीडिया प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे जिन्होंने सेंटर के संचालक डॉ पटेल को बधाई देते हुए उम्मीद जाहिर किया कि इस नवीन चिकित्सा संस्थान का लाभ अंचल के जरूरतमंद लोगों को प्राप्त होगा।