ट्रेलर चालकों की मनमानी/6 ट्रेलर एक साथ चलें इतना चौड़ा रोड फिर भी मुख्य मार्ग पर लग रहा जाम,दुपहिया,चारपहिया,यात्री बस,स्कूल बस,एंबुलेंस कॉलोनी से कर रहे आवाजाही….. कोरबा कुसमुंडा मार्ग….

कोरबाकुसमुंडा मार्ग पर जाम की समस्या से निजात मिलना अब भी मुश्किल नजर आ रहा है, भारी वाहन चालकों की मनमानी से क्षेत्र के आमजन बेहद परेशान हैं, जाम खुलवाने के चक्कर में कई बार तो आपस में लड़ाई झगडे तक की नौबत तक आ रही है। एक ओर बारिश के मौसम में शुरू हुआ ओवरब्रिज का काम और फोर लेन सड़क निर्माण का बचा हुआ आधा – अधूरा निर्माण कार्य आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है,वहीं दूसरी ओर खदान जल्दी जाने की होड़ की वजह से ट्रेलर चालकों का मुख्य मार्ग पर ओवर टेक कर कई लाइन बनाना भी जाम की एक वजह है। कोरबा की ओर से आने वाली ट्रेलर वाहन कुसमुंडा शिवमन्दिर चौक के पास से लगभग ६ लाइनों के बंट जाती है,ऐसे में सामने को ओर इमली छापर फाटक पार कर अथवा बांकी,गेवरा की ओर से आने वाले भारीवाहन व हल्के वाहन इमली छापर पंहुचते तक आगे बढ़ नही पाते और जाम में फंस जाते है। जिस वजह से अब दुपहिया, चार पहिया वाहन,मालवाहक ऑटो,पिकअप,यात्री बस,स्कूल बस,सेक्युरिटी बस और एंबुलेंस इत्यादि वाहन विकास नगर नगर के व्यस्तम कॉलोनी मार्ग से गुजरने लग रहे हैं जहां कॉलोनी वासियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। इमली छापर चौक से थाना चौक,कूचेना मोड से शिवमन्दिर चौक तक २४ घंटे भारी वाहनों का जमावड़ा लगा हुआ है, इस जाम की वजह से आम जनों का जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो रहा है। शिवमन्दिर चौक से इमली छापर चौक तक एक समय ऐसा था जब इस मार्ग पार चलने एक मात्र सड़क थी वह भी गढ्ढों से भरी हुई,आज डामरीकरण सड़क के साथ एक सीसी रोड भी है,परंतु ट्रेलर चालक एक लाइन में चलने के बजाय ओवर टेक कर ६ लाइन लगा रहे है,वहीं दूसरी तरफ इस मार्ग को पार्किंग का अड्डा भी बना दिया गया है। 24 घंटे भारीवाहन डामर रोड और सीसी रोड के बीच में स्वयं को डिवाइडर बनाकर खड़े रहते हैं। अगर कोरबा की ओर से कुसमुंडा आने वाले भारीवाहन एक लाइन बना कर चलें तो काफी हद तक जाम से राहत मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *