जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास)आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री व प्रदेश प्रवक्ता तरुणा साबे ने ग्रामीणों की मांग पर जगदलपुर से लगे ग्राम पंचायत सरगीपाल के 50 एकड़ पर प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर के विरोध में तीन सूत्रीय मांगों के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और इस मामले को लेकर एस डी एम नंदकुमार चौबे से चर्चा की।गौरतलब रहे कि ग्राम सरगीपाल में प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर का स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लगभग एक साल से विरोध किया जा रहा है। उसके बाद भी कुछ दिनों तक मामला शांत रहा फिर सातवें महीने में जगदलपुर के मुख्य अखबारों में 12 एकड़ जमीन में बोर के साथ निर्माण कार्य शुरू किए जाने और सर्गीपाल की जमीन अधिग्रहण करने की खबर प्रमुखता से छापी गई।जिसको लेकर फिर ग्रामीणों ने अपना विरोध दर्ज करना शुरू कर दिया।आप नेत्री तरुणा साबे बेदरकर ने बताया कि ग्रामीणों के साथ मिलकर एसडीएम से कल इस मामले में चर्चा की गई जिसमें जंहा एसडीएम ने कहा कि जमीन फारेस्ट विभाग का है इस हेतु जमीन को लेना या देना है वन विभाग तय करेगा।लेकिन ग्राम पंचायत की सहमति जरूरी होगी।अगर वन विभाग की जमीन को अधिग्रहण कर निगम को दिया गया होगा तो उसके दस्तावेज वन विभाग के पास होने चाहिए। इस मामले पर जांच करने का आस्वासन एसडीएम के द्वारा दिया गया है।ग्रामीणों के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी ने सार्वजनिक रूप से ग्राम सभा कर प्रस्ताव पारित करने, निर्णय जब तक नही आता तब तक निर्माण कार्य को रोकने एवं ग्राम समिति ग्राम सभा में पारित प्रस्ताव की सत्यापित छायाप्रति की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।आगे तरुणा ने बताया कि ग्रामीणों के साथ मिलकर बहुत जल्द ट्रांसपोर्ट नगर विकसित करने के लिए सभी प्रक्रिया से गुज़रने और नियमों का पालन करने हेतु सभी जिम्मेदार विभागों को ज्ञापन दिया जाएगा।तरुणा ने आगे कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर आज जगदलपुर की जरूरत है, इस बात से किसी को कोई परहेज़ नहीं है लेकिन ट्रांसपोर्ट ऐसे जगह बनानी चाहिए जहां लोगों की बसाहट नही है, जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।सर्व प्रथम प्रशासन को ग्राम समिति व ग्राम सभा की सहमति को पहले प्राथमिकता देनी होगी तभी बिना विरोध के ट्रांसपोर्ट नगर जगदलपुर में स्थापित की जा सकती है।ज्ञापन सौंपने के दौरान तरुणा साबे के साथ वरिष्ठ नेता नवनीत सराठे, सलीम नेताम, अमरनाथ, मोहन नाग, तुलसीराम, सोनू, संतोष साहू, लखमू, शंकर ठाकुर, जयदेव नेताम, महेश नेताम, सहदेव बघेल, लोकनाथ सिन्हा, पिंटू नेताम, शालीनधार नेताम, रूपसिंह नेताम, सुधरू, कमल, लखमू, बुधु, राम समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे!