टोल प्लाजा की मनमानी के कारण ट्रंसपोर्टर परेशान

छत्तीसगढ़
बिलासपुर।:-भोजपुरी टोल प्लाजा के कर्मचारियों की मनमानी के आगे लोकल ट्रांसपोर्टरो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रांसपोर्टर अमनदिप सिह राजपाल रिक्की सरदार ने बताया कि टोल प्लाजा के कर्मचारियों की मनमानी के कारण ट्रांसपोर्टरों को आर्थिक क्षती का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल ट्रांसपोर्टर अमनदीप सिह राजपाल रिक्की सरदार ने बताया कि कमर्शियल वाहनों को टोल टैक्स में 50% छूट मिलती है।
हम लोगों ने सारे डाक्यूमेंट टोल प्लाजा में जमा किये है मेरे ट्रांसपोर्ट कंपनी के लोग जब भी टोल प्लाजा के ऑफिस जाते है तो उन्हें कभी मैनेजर नही है तो कभी कर्मचारी नही है कहकर वापस भेज दिया जाता है
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
चलते हम लोगों को नुकशान हो रहा है पूरा टोल टैक्स पटाना पड़ रहा है। इस सबंध में टोल प्लाजा कर्मचारी रजनी कुमारी ने बताया, सभी लोगों का निराकरण कर रहे है जिस ट्रंसपोर्टर का निराकरण नही हो पाया है उनका दो दिन में निराकरण हो जायेगा।
बता दे पहले भी टोल प्लाजा के कर्मचारियों की मनमानी को लेकर बिल्हा के ट्रंसपोर्टर प्रदर्शन कर चुके है उसके बाद भी टोल प्लाजा की मनमानी के कारण ट्रंसपोर्टर परेशान है। अब देखना होगा कि ट्रंसपोर्टरो की समस्या को टोल प्लाजा के अधिकारी गंभीरता से लेते है या फिर टोल प्लाजा के ममनानी के कारण आगे भी ट्रंसपोर्टरो को परेशानियों को सामना करना पड़ता है





