
सक्ती : सक्ती नगर से सटे ग्राम पंचायत टेमर में 29 जुलाई को नागपंचमी का त्यौहार पारंपरिक रूप से धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही टेमर ग्रामवासी नागपंचमी पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर उत्साहित थे। इस भक्तिमय पारंपरिक कार्यक्रम का शुभारम्भ सरपंच चंद्रकुमार सोनी सहित अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना करने के साथ हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपसरपंच श्रीमती योगिता- घनश्याम पटेल, पंच कुलदीप पटेल, शेष नारायण पटेल, टंकु पटेल, शिव नारायण पटेल, दूजराम पटेल, तीज राम कुम्हार , राम कुमार देवांगन, ओमप्रकाश देवांगन, नित्युंजय पटेल, मोहन साहू, गायन वादन बलभद्र पटेल, पारेश्वर पटेल, घनश्याम पटेल तथा यशवंत सोनी सहित समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे। सरपंच चंद्र कुमार सोनी ने कहा कि टेमर में हर साल नागपंचमी का उत्सव पारंपरिक ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस आयोजन में टेमर वासी भी उत्साह के साथ शामिल होते हैं। विदित हो कि नागपंचमी एक ऐसा पर्व है जो हमें प्रकृति और जीवों का सम्मान करना सीखाती है। यह त्यौहार हमें यह भी सीखाती है कि हर जीव-जंतु का जीवन में महत्व है और हमें सद्भाव के साथ रहने चाहिए।