Chhattisgarhछत्तीसगढ

ज्ञान कुंज पब्लिक स्कूल असोंदा ने मनाया वार्षिकोत्सव

विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कारित करना विद्यालय का दायित्व... आचार्य राजेंद्र शर्मा

ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर 

ज्ञान कुंज पब्लिक स्कूल असोंदा का वार्षिकोत्सव हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पंडित राजेंद्र शर्मा के मंत्रोच्चार व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ पश्चात अतिथि स्वागत के उपरांत मुख्य अभ्यागत ने अपने संबोधन ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कारित करना विद्यालय का महती दायित्व है जिसे ज्ञानकुंज शिद्दत से निभाएगा तभी विद्यालय अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगा।

अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष व उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि

संस्कारित शिक्षा से ही विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव है तभी समाज खुशहाल और समृद्धिशाली होगा । अधिवक्ता चितरंजय ने आगे कहा कि एक युवा जब अपने स्वार्थ से परे बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा प्रदान करने के संकल्प के साथ प्रयासरत है तब अभिभावकों को भी कंधे से कंधे मिलाकर विद्यालय के प्रति अपना योगदान सुनिश्चित करना चाहिए तो वहीं विशिष्ट अतिथि व जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष तपेश शर्मा ने बच्चोंके प्रस्तुति को काबिल ए तारीफ बताया ।

इन पलों में अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के गेंद राम प्रधान, बी डी चौहान की गरिमामय उपस्थिति रही तो वहीं कार्यक्रम सफल संचालन मिथिलेश प्रधान ने किया तो आभार प्रदर्शन करते हुए स्कूल संचालक विनोद साहू ने सभी अतिथियों और अभिभावकों के प्रति साधुवाद प्रगट करते हुए कहा कि उम्मीद है आप सबका प्रेम स्नेह और आशीर्वाद हमेश मिलता रहेगा।

तथा को कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के शीतल यादव, हम केवट, सुनीता लहरे, नेहा राठौर, प्रिया महंत, कविता यादव, नीतू राठौर, कुसुमलता सिदार, शालिनी पटेल आदि शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ अभिभावक गण एवं ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता रही ।

Back to top button