ज्ञानगुड़ी परिसर, बना जॉब प्लेसमेंट सेंटर 51, बच्चों नें नीट क्वालीफाई किया, वेटनरी परीक्षा मे राज्य स्तर पर 5 वां, पीएटी मे 11 वां रैंक, फार्मेसी मे भी बच्चे चयनित हुए
जगदलपुर । बस्तर जिला कलेक्टर हरीश एस के मार्गदर्शन मे शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित ज्ञानगुड़ी परिसर मे निशुल्क कोचिंग लें रहे 51 बच्चों नें NEET परीक्षा मे क्वालीफाई किया हैं. वही ज्ञानगुड़ी के प्रशिक्षनार्थी भुवनेश्वर नें PVPT मे राज्य स्तर मे 5 वां और PAT मे 11 वां रैंक हासिल किया हैँ . फार्मेसी परीक्षा मे भी यंहा के 5 बच्चों नें राज्य स्तर के 100 वे रैंक पर अपना स्थान बनाया हैं. उल्लेखनीय हैं की NEET, Nursing, PAT, P.PhT, PVPT आदि राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता परीक्षाओ का निशुल्क कोचिंग, सरकारी शिक्षकों के माध्यम से ज्ञानगुड़ी मे दिया जा रहा है. विगत वर्षो मे यंहा से निशुल्क कोचिंग लें रहे 275 बच्चों नें विभिन्न राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगी परीक्षाओं को क्रैक किया हैं. कई बच्चे छत्तीसगढ़ एवं राज्य से बाहर के सरकारी मेडिकल कॉलेजो, BDS, BAMS, Nursing मे भी प्रवेश लें चुके हैं.आदिवासी बहुल बस्तर ही नहीं छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों के गरीब आवश्यकता मंद बच्चों के लिए ज्ञानगुड़ी वरदान साबित हुआ हैं. एक तरह से बस्तर प्रशासन के मार्गदर्शन मे शिक्षा विभाग द्वारा संचालित ज्ञानगुड़ी परिसर, जॉब प्लेसमेंट सेंटर बन गया हैँ. यंहा बस्तर संभाग के बाहर के जिलों के बच्चे भी प्रवेश लें रहे हैं. छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दुवारा ज्ञानगुड़ी परिसर का उद्घाटन किया गया हैँ . वर्तमान मे सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश भी जारी हैँ, अंतिम तिथि 25-06-2026 हैँ . प्रतियोगी परीक्षाओं को क्रैक करने वाले बच्चों एवं शिक्षकों जी श्रीनिवास राव, मनीष श्रीवास्तव, संजीव विश्वास , देवेश पानिग्राही, प्रभारी अधिकारी अलेकजेंडर एम चेरियन को सांसद महेश कश्यप, विधायक किरण देव, विनायक गोयल,छ. ग. राज्य ब्रेवरेज अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे, महापौर संजय पांडे ,सभापति खेमसिंग देवांगन एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह , कलेक्टर हरीश एस, सीईओ प्रतिक जैन, अपर कलेक्टर सी पी बघेल, आयुक्त प्रवीण वर्मा, सयुंक्त संचालक शिक्षा संजीव श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल, सहायक आयुक्त जी शोरी , डीएमसी अखिलेश मिश्रा एवं अन्य नें बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं.