
जो बाइडेन से मिलने के बाद टॉपलेस हुई ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता, जानिए फिर क्या हुआ
अमेरिका के व्हाइट हाउस में पिछले हफ्ते राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्राइड मंथ को लेकर एक समारोह का आयोजन किया था. ये समारोह शनिवार (10 जून) को आयोजित किया गया था. इस समारोह के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो में देखा गया कि रोज मोंटोया नाम की एक ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट टॉपलेस हो गई.
रोज मोंटोया के टॉपलेस वाली वीडियो वायरल होने के बाद अमेरिका के व्हाइट हाउस ने फैसला लिया कि अब से उन्हें किसी भी कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाएगा. ऐसा बताया जा रहा है कि जब ट्रांसजेंडर टॉपलेस हुई तो उस वक्त राष्ट्रपति बाइडेन वहीं मौजूद थे.
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने मंगलवार (13 जून) को ट्रांसजेंडर के हरकत पर अपनी तरफ से प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उसका व्यवहार बिल्कुल स्वीकार करने लायक नहीं था. उसने सैकड़ों लोगों के सामने ऐसी हरकत की वो भी तब जब कई लोग अपने परिवार वालों के साथ कार्यक्रम में मौजूद थे. व्हाइट हाउस प्रेस ब्रीफिंग में बोलते हुए जीन-पियरे ने कहा कि निश्चित रूप से भविष्य में ऐसे लोगों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा.
‘आपको प्यार किया जाता हैं’
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने LGBTQ समुदाय के प्रति अमेरिकी सरकार के समर्थन को दिखाने के लिए कार्यक्रम की मेजबानी की थी. हाल ही में कुछ रिपब्लिकन नेताओं के तरफ से राज्य स्तर पर ड्रैग शो को प्रतिबंधित करने और उन युवाओं के लिए विकल्पों को सीमित करने के लिए जोर दिया गया है जो अपने लिंग को बदलने की मांग कर रहे हैं. बाइडेन ने शनिवार को कहा कि उनके पास पूरे समुदाय के लिए एक संदेश है, लेकिन विशेष रूप से ट्रांसजेंडर बच्चों के लिए कि अमेरिका में आपको प्यार किया जाता हैं. आपको सुना जाता है और समझा जाता है.