जैजैपुर जनपद पंचायत में अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा -परदेशी खुंटे ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
जिला रिपोर्टर - उदय मधुकर

सक्ती : जैजैपुर में 24 मार्च, सोमवार को नवनिर्वाचित जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा -परदेशी खुंटे ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। इस गरिमामय अवसर पर उपस्थित अभ्यागतों में। के नाम शामिल थे। इधर शपथ लेने के पश्चात जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा -परदेशी खुंटे ने कहा कि जनपद पंचायत अध्यक्ष के रूप में उनकी प्राथमिकता जैजैपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायतों की समस्यायों को दूर करना है। इसके लिए वह सतत् प्रयास करेंगी। इस मौके पर नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा -परदेशी खुंटे ने अपने शीर्ष नेतृत्व सहित पार्टी के सभी छोटे- बड़े पदाधिकारियों का भी आभार प्रकट किया। जिनके वजह से वो इस मुकाम तक पहुंच सकीं। इस मौके पर नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष ने विकास की अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई। गौरतलब हो कि हालिया सम्पन्न हुआ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद पंचायत जैजैपुर के लिए हुए अध्यक्षीय चुनाव में उन्हें निर्विरोध जनपद पंचायत अध्यक्ष चुन लिया गया था। जो कि उनकी लोकप्रियता की बानगी खुद बयां करता है। इससे जनपद पंचायत जैजैपुर में क्षेत्रवासी उत्साहित हैं । इसी मंच से जनपद पंचायत जैजैपुर के उपाध्यक्ष सीता राम (मुन्ना) को भी पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस गरिमामय समारोह में उपस्थित अभ्यागतों में भाजपा जिला अध्यक्ष टिकेश्वर गबेल, पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, गोपी सिंह ठाकुर, कीर्तन चंद्रा, गगन जयपुरिया, भूषण चंद्रा, सचिन सिंह सहित पार्टी कार्यकर्ता सहित जैजैपुर क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।