
.रविंद्र दास
जगदलपुर inn24..उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया जा है। ज्ञात हो कि जुआ सट्टा जो पूर्व में जमानतीय अपराध हुआ करता था वर्तमान में जुआ अधिनियम में संशोधन उपरांत अब अजमानतीय किये जाने उपरांत उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में बस्तर जिले में सर्वप्रथम थाना बोधघाट जुआ सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा आरोपी सेबिया राज को रविन्द्रनाथ टैगोर बार्ड दास किराना गली के पास तथा महेन्द्र दास को मदन मोहन मालवीय वार्ड कचरा सेन्टर के पास सट्टा पर्ची लिखकर रूपये जुए के हार जीत का दांव लगाकर जुआ खिलाते पकड़ा गया गवाहों के समक्ष सेविया राज से 7410/- रूपये तथा महेन्द्र दास से 7920/- रूपये, सटा पर्ची व पेन जप्त कर गिरफ्तार कर सेविया राज के विरुद्ध अपराध क्रमांक 80/2023 धारा 6 (क) जुआ एक्ट तथा महेन्द्र दास के बिरुद्ध अपराध क्रमांक 81 / 2023 धारा 6 (क) जुआ एक्ट कायम कर न्यायिक रिमाण्ड पर उक्त दोनों आरोपियों को में केन्द्रीय जेल जप्त संपत्ति- जगदलपुर भेजा गया।
दोनों आरोपियों से सट्टा पर्ची, दो नग पेन, नगदी रकम 7410 /- रूपये + 7920/- रूपये जुमला 15,330/-रूपये
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी कर्मचारी-
निरीक्षक दिलबाग सिंह
उप निरी0-अमिर सिदार प्र०आर० लवन पानी, उमेश चन्देल आरण भूपेन्द्र नेताम