जुआ खेलने वाले 03 आरोपियों को बलौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी सालिक राम बरेठ,विजय कुमार बरेठ, विनोद कुमार मरकाम के कब्जे से 52 पत्ती ताश नकदी रकम ₹ 2270, अखबारी कागज बरामद किया गया सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 3(2) छ.ग. जुआ अधिनियम 2022 के तहत् की गई कार्यवाही

जानकगीर चाम्पा – दिनांक 07/06/22 को थाना बलौदा पुलिस को दौरान टाउन पेट्रोलिंग मुखबिर सूचना मिली की देवरहा तालाब के पास चबुतरा ग्राम बछौद में कुछ जुवारियांन ताश पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेलकर रुपए पैसों का दाव लगा रहे हैं कि सूचना पर थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के हमराह स्टाफ एवं गवाहो के घेराबंदी का रेट कार्रवाई कर आरोपी सालिक राम बरेठ,विजय कुमार बरेठ, विनोद कुमार मरकाम को जुआ खेलते रुपए पैसों का दाव लगाते रंगे हाथों पकड़ा गया उनके कब्जे से 52 पत्ती ताश एवं 2270 नगद रकम, अखबारी कागज जब्त कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गोपाल सतपथी प्रधान आरक्षक अवधेश तिवारी आरक्षक संतोष रात्रे, हेमंत साहू देवराज लसार, देव मरकाम रामगोपाल बरेठ का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *