
जैजैपुर : जनपद पंचायत जैजैपुर के अंर्तगत ग्राम पंचायत भोथिया में 8 मार्च को उपसरपंच चुनाव अटल समरस्ता भवन में आयोजित हुआ जिसमें जिधन साहु को निर्विरोध उपसरपंच चुन लिया गया।
पीठासीन अधिकारी गजेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा निर्वाचित ग्राम पंचायत भोथिया उपसरपंच को प्रमाण -पत्र प्रदान किया गया। सरपंच रतन चौहान, राकेश चंद्रा एवं सभी पंच गण ने बधाई और शुभकामनाएं दी।