जिला मुख्यालय तक सिटी बस चलाने कलेक्टर ने जताया सहमति…
मानवाधिकार आयोग ने सक्ती_जेठा_बाराद्वार आवागमन हेतु सिटी बस चलाने हेतु किया मांग...अधिवक्ता चितरंजय पटेल, प्रदेश अध्यक्ष
ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग जिला सक्ती ने सक्ती नगर से जिला मुख्यालय तक सिटी बस चलाने हेतु जिला कलेक्टर अमृत विकास तोपनो को ज्ञापन देकर आमजन के आवागमन हेतु सिटी बस चलाने की मांग किया जिस पर जिला कलेक्टर ने मांग को जायज बताते हुए आचार संहिता लागू हो जाने से स्थानीय चुनाव के बाद सिटी बस चलाने हेतु समुचित कार्यवाही की बात कही ।
आज राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के प्रदेश अध्यक्ष (लीगल सेल) चितरंजय पटेल अधिवक्ता के नेतृत्व में आज मानवाधिकार आयोग के जिला अध्यक्ष महेंद्र बरेठ, जिला अध्यक्ष(महिला) कांता यादव, जिला सचिव रेवती नंदन पटेल, मीडिया प्रभारी योम लहरे, जिला सचिव उदय मधुकर, जिला उपाध्यक्ष प्रेम लाल गबेल आदि ने जिला कलेक्टर से मिल कर आमजनों, खासकर कमजोर वर्ग के लिए कलेक्ट्रेट तक आवागमन हेतु शासन प्रशासन की ओर से सिटी बस सुविधा उपलब्ध कराने हेतु ज्ञापन देते हुए प्रदेश अध्यक्ष (लीगल सेल)एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि शासन की ओर से सभी नवीन जिला मुख्यालयों में सिटी बस सुविधा उपलब्ध कराने की परंपरा रही है ऐसी स्थिति में सक्ती जिला मुख्यालय शक्ति _बाराद्वार नगर से काफी दूर होने से आमजनों को शीघ्र सिटी बस सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई है जिस पर कलेक्टर ने सहमति जताते हुए चुनाव आचार संहिता के उपरांत अविलंब कार्यवाही की बात कही तब मानवाधिकार ने कलेक्टर सक्ती के प्रति साधुवाद व्यक्त करते हुए यथाशीघ्र सिटी बस चलने की उम्मीद जताई है।