
जिला जेल जांजगीर में जेल समीक्षा एवं विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
आज दिनांक 02/04/2025 को जिला जेल जांजगीर में जेल समीक्षा एवं विधिक जागरूकता शिविर हेतु उपस्थित हुए जहां कुमारी सुनीता साहू विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी जांजगीर द्वारा उपस्थित बंदियो से उनके स्वास्थ्य एवं खान-पान के संबंध में जानकारी लिया व विधिक सेवा अधिनियम की योजनाओं, निशुल्क अधिवक्ता नियुक्ति, , अपराध की प्रवृत्ति, एट्रोसिटी एक्ट एवं अपने व्यवहारों में सुधार लाने एवं समाज में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया।
श्रीमती रविंदर कौर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जांजगीर द्वारा उपस्थित बंदियों को उनके प्रकरण में होने वाली समस्याओं के संबंध में जानकारी लिया गया व लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, साइबर अपराध , मोटर व्हीकल एक्ट, आबकारी अधिनियम व अन्य कानूनी जानकारी दिया गया। श्री मनोज कुमार कुशवाहा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर द्वारा उपस्थित बंदियों को विधिक सेवा प्राधिकरण की समस्त योजनाओं, निशुल्क अधिवक्ता नियुक्ति, लीगल एड डिफेंस काउंसिल, जेल लीगल एड क्लिनिक की कार्य , किशोर बंदियों की पहचान, बंदियों के प्रकरण में जमानत एवं अपील करने के संबंध में जानकारी, जमानत होने के उपरांत भी जमानत पर्ची पेश न करने वाले के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में श्री डी . डी. टोडर सहायक जेल अधीक्षक जिला जेल जांजगीर, श्री परमेश्वर कुमार राठौर पैनल अधिवक्ता लीगल एड क्लिनिक जिला जांजगीर, श्री लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल, श्री जयराम गढ़ेवाल पैरा लीगल वालंटियर उपस्थित रहे।