जियो दे रहा है अब 15 रुपए में 15GB एक्स्ट्रा डाटा, उठाए लाभ

अगर आप लोग रिलायंस Jio के यूजर्स हैं तो हम आपके लिए एक बहुत ही बेहद ही महत्वपूर्ण खबर आपके लिए लाए हैं आज हम आपको ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिसे देखकर आप खुद ब खुद चौक जाएंगे Jio के प्लान के बारे में जिसकी कीमत मात्र 400 रुपये से भी बेहद कम है आइए जाने इसका बेस्ट प्लान क्या है।

आप अगर Jio यूजर्स हैं आपके लिए हम एक ऐसी जानकारी लेकर आए हैं जिसे देखकर आप खुद ब खुद चौक जाएंगे आज ऐसे दो Jio plan के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। जिसकी कीमत मात्र 400 रुपये भी ज्यादा कम है दोनों प्रीपेड प्लान की कीमत 50 रुपये का अंतर है। परंतु यूजर्स को इसमें ज्यादा डेटा का फायदा मिलता है हालांकि लेंस की कीमत और क्या है बेनिफिट्स इसमें क्या है अंतर आइए जानें पूरी जानकारी।

Jio का 349 वाला प्लान

Jio का 349 रुपये वाला प्लान 30 दिनों के लिए रोजाना डेढ़ GB डेटा मिलता है इसका इसके प्लान के साथ डाटा की चिंता खत्म हो जाती है यह आपको ज्ञात रहे कि यह प्रतिदिन डेढ़ GB डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट बंद नहीं होता बल्कि इसके बाद आपको 64kbps की स्पीड से इंटरनेट चलता रहता है। इसके अलावा इस प्लान में प्रतिदिन 100 SMS की सुविधाएं उपलब्ध होती हैं। उनके साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधाएं मौजूद है। अन्य सुविधाओं की बात करें तो इस प्लान में Jio ऐप्स फ्री सब्सक्रिप्शन  भी  मिलता हैें. Jio Recharge Plan: जियो दे रहा है अब 15 रुपए में 15GB एक्स्ट्रा डाटा, उठाए लाभऔर इसी के साथ Jio टीवी, Jio सिक्योरिटी ,Jio सिनेमा ,फ्री में आ सकते हैं इसी के साथ ही यूजर्स को हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस उपलब्ध होता है।

Jio का399 वाला प्लान

रिलायंस अपने jio युजर्स 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है। प्लान में रोजाना 3GB डेटा मिलता है यानी कि गांव को को 28 जनों में 84GB डटा उपलब्ध कराया जाता है। Jio के सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड मुफ्त कॉलिंग की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। जियो इस प्लान में अपने यूजर्स को 61 रुपये का वाउचर भी दे रहा है इस वाउचर का इस्तेमाल करके 6GB तक डेटा मिलता है। इस प्लान में ग्राहकों को 90GB डेटा तक दिया जाता है। प्लान में जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी, जियो टीवी, जैसे तमाम एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन उपलब्ध करा जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *