जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला 2024 की तैयारी पूर्ण मुख्यमंत्री करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ
जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला 2024 की तैयारी पूर्ण मुख्यमंत्री करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ
जांजगीर-चांपा – कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज जांजगीर-चांपा जिले में 10, 11 और 12 फरवरी को आयोजित होने वाले जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला 2024 के सफल आयोजन के लिए हाईस्कूल मैदान जांजगीर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। 10 फरवरी को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर अंतिम तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व अनुसार करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सामुहिक विवाह स्थल, बैठक व्यवस्था, टेन्ट व्यवस्था, मेला स्थल, मीना बाजार, विद्युत व्यवस्था, पार्किंग, प्रवेश द्वार, निर्गम द्वार, विभिन्न विभागों व निजी संस्थानों द्वारा लगाए जाने वाले स्टाल की व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक तैयारियों का जायजा लेते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी उपस्थित अधिकारियों को जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला के गरिमामय आयोजन के लिए सौंपे गए दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, संयुक्त श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।