जांजगीर चांपा: गन्ने की मशीन में डेढ़ घंटे तक फंसा रहा युवक का हाथ, अंगुलियां हुईं चूर
जांजगीर चांपा. नगर पंचायत हसौद में गन्ना रस निकालने वाली मशीन में हाथ फंसने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. एंगल कटर की सहायता से मशीन को काटकर युवक का हाथ मशीन से बाहर निकाला गया. घायल युवक को डायल 112 की मदद से सीएससी ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
यह दर्दनाक हादसा 6 अप्रैल की सुबह हुआ. युवक की पहचान हसौद के रहनेवाले राकेश पटेल के रूप में हुई. वह हसौद के बजरंग चौक में गन्ना जूस बेचकर जीवनयापन करते हैं. गुरुवार की सुबह लगभग 9 बजे वे ग्राहकों के लिए गन्ने की पेराई कर रहे थे. उसी दरम्यान गन्ना मशीन में राकेश का हाथ फंस गया. मशीन में हाथ दबने से युवक दर्द से चिल्ला उठा. चीख सुनकर आसपास के लोगों ने मशीन तत्काल बंद कर युवक की जान बचाई. मशीन में दबकर युवक के दाहिने हाथ की उंगलियां बुरी तरह जख्मी हो गई हैं. गनीमत की बात यह रही कि पूरा हाथ मशीन में नहीं आया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
गन्ना मशीन चालू कर युवक गन्ने की पेराई कर रहा था. उसी दौरान उसका दाहिना हाथ मशीन के अंदर चला गया और उसके हाथ की उंगलियां मशीन में बुरी तरह दब गईं. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कई अलग-अलग तरकीबें अपनाईं और मशीन में फंसे हाथ को बाहर निकालने की हर मुमकिन कोशिश की. पर लोगों की कोशिशें नाकाम रहीं और लगभग डेढ़ घंटे तक युवक का हाथ मशीन में फंसा रहा. थक हार कर घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 की टीम को दी, सूचना पाकर आरक्षक रंजीत जांगड़े और चालक तुलेश्वर जयसवाल मौके पर पहुंचे. फिर एंगल कटर से मशीन काटकर युवक का हाथ बाहर निकाला और युवक को सीएससी जैजैपुर ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया.
मशीन में दबकर युवक की पांचों उंगलियां चूर हो गई थीं. रक्तरंजित अवस्था में युवक दर्द से घंटों कराहता रहा. हाथ से लगातार खून बह रहा था. असहनीय दर्द और मशीन से लिपटे हाथ को देखकर युवक बिलख बिलखकर रो रहा था. इस दौरान उसके आसपास मौजूद लोग जख्मी राकेश पटेल का हौसला बढ़ा रहे थे. दुर्घटनाग्रस्त युवक के सीएससी पहुंचने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के पश्चात युवक के हाथ की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसके बेहतर उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल जांजगीर रेफर कर दिया है.