Chhattisgarhछत्तीसगढ
ज़िला सी ई ओ वासु जैन ने सकर्रा स्कूल प्रबंधन कि सराहना
जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर

सकर्रा :- नवगठित ज़िला पंचायत सक्ती के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री वासु जैन आई ए एस ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकर्रा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें स्कूल प्रबंधन प्राचार्य व स्टॉफ कि तारीफ की है। निरिक्षण के दौरान स्कूल गार्डन , सत्यम सदन , शिवम सदन, सुंदरम सदन, मधुरम सदन, व्यवस्था, लायब्रेरी कक्ष, प्रायोगिक कक्ष कि , प्राचार्य कक्ष मे बच्चों द्वारा निर्मित हस्त कला , लाल किला, कला क्राफ्ट कि तारीफ कि है।गार्डेन मे लगे क्यारी चारों सदन मे लगे फूलो कि सराहना कि है। निरिक्षण के दौरान जनपद पंचायत सी ई ओ , नव निर्वाचित सकर्रा के उपसरपंच उमा शंकर साहू, वरिष्ठ पत्रकार नवभारत हुपेन्द्र् कुमार साहू, आयुर्वेद के डॉ अनिल पटेल, ऐडहोकेट मनहरन् कमलेश बी डी सी प्रतिनिधि, दिलेश्वर रात्रे, व सकर्रा के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।