
बिलासपुर (विधानसभा बिल्हा)-: बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, आम आदमी पार्टी के बिल्हा क्षेत्र प्रत्याशी जसबीर सिंग ने, अपने क्षेत्र के मतदाताओं से संपर्क साधकर स्वास्थ्य, शिक्षा बिजली रोजगार व अन्य को लेकर सघन जनसंपर्क में जुटे हुये हैं। बिल्हा क्षेत्र के छोटे-बड़े सभी गांवों मे इनका चुनाव प्रचार, मतदाताओ को प्रभावित कर रहा है कि वे लोग इस चुनाव में बदलाव कर, आप के प्रत्याशी को विजयी बनायें।इसी क्रम में आज, बिल्हा क्षेत्र मे एक विशाल बाइक रैली निकालकर आम आदमी पार्टी के प्रचार को मजबूती दी। इस बाईक रैली में डोढकी भांटा, बिल्हा रेल्वे क्रांसिंग, उमरिया व बिटकुली, गुमा, झाल ,सेवती ,खम्हारडीह के रास्ते से होकर अमेरी कांपा, पोंसरी भोजपूरी, मोहदा, घौराभांटा, हरदी पार्टी आफिस मे समाप्त हुई जनता से रूबरू हुए।