
जल संरक्षण के प्रति जागरुक करने वाटरशेड यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर व जिला सीईओ
जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष
सक्ती :: कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो और जिला पंचायत सीईओ वासु जैन ग्राम असौंदा के पूर्व माध्यमिक शाला प्रांगण में कृषि विभाग अंतर्गत आयोजित वाटरशेड यात्रा, पानी की पाठशाला कार्यक्रम में शामिल हुए l इस विशेष कार्यक्रम में उपस्थित होकर कलेक्टर अमृत विकास तोपनो तथा जिला सीईओ वासु जैन ने ग्रामवासियों को जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुक किया l विदित हो कि कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सिंचाई योजना जल ग्रहण विकास घटक 2.0 अंतर्गत 8 अप्रैल को जनपद पंचायत सक्ती क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत असौंदा में पूर्व माध्यमिक शाला असौंदा के प्रांगण से देवरी तक वाटरशेड यात्रा का आयोजन किया गया l इस विशेष आयोजन में ग्रामीणजनों के साथ-साथ विद्यालयीन छात्र -छात्राओं ने भी सहभागिता निभाया। इस असौंदा पहुंचे कलेक्टर व जिला सीईओ ने ग्राम असौंदा के आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरिक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश भी दिए l
इधर पूर्व माध्यमिक शाला प्रांगण असौंदा में आयोजित वाटरशेड यात्रा कार्यक्रम में कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने अपने संबोधन में उपस्थित जनसमूह को जल के महत्त्व, जल संरक्षण एवं संवर्धन विषय पर आम जन को जानकारी दिया और आमजनों को जल संरक्षण के लिए जागरुक किया l जिला पंचायत सीईओ वासु जैन ने भी अपने संबोधन में लोगों से पानी के एक-एक बूंद को संरक्षित करके गाँव का पानी गाँव में सहेज कर रखने की बात कही l इस दौरान वाटरशेड यात्रा में वेन में लगे एल. ई. डी. के माध्यम से ग्रामवासियों को जलसंरक्षण पर आधारित चलचित्रों का आडियो एवं विडियो प्रदर्शन कर जागरुक किया गया। इतना ही नहीं वाटरशेड यात्रा में जलसंरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंतर्गत भूमि संसाधन विकास के तत्वाधान में जल व भूमि संसाधनों के संरक्षण और सतत उपयोग को बढावा देने के लिए वाटरशेड वेन के माध्यम से जलग्रहण क्षेत्रों का विकास, वर्षा जल संचयन, कृषि उत्पादकता में वृद्धि के साथ साथ ग्रामीण आर्थिक व्यवस्था को सतत बनाने के उददेश्य भी बताते हुए लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर उप संचालक कृषि जांजगीर ललित मोहन भगत, परियोजना अधिकारी आर.एन. गांगे एवं जलग्रहण के समस्त कर्मचारी, मिडिल स्कुल एवं आंगनबाड़ी के समस्त कर्मचारियों सहित वाटरशेड कमेटी के अध्यक्ष, सदस्य, महिला स्व सहायता समूह के सदस्य, उपयोग कर्ता दल एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में परियोजना अधिकारी आर.एन. गांगे ने आभार व्यक्त कर उपस्थिति के लिए आमजनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।