AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समय-सीमा में करें पूर्ण – कलेक्टर

जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष 

सक्ती : कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति श्री अमृत विकास तोपनो की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत जल जीवन मिशन सहित अन्य कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई l बैठक में कलेक्टर श्री तोपनो ने जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के विभागीय अधिकारियों सहित जल जीवन मिशन के संबंधित ठेकेदार भी उपस्थित थे।

समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को चल रहे कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग कर प्रगति की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रगतिरत एवं अप्रारंभ कार्यों की विस्तृत समीक्षा की व अप्रारंभ तथा धीमी प्रगति वाले कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कामकाज में गति लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा की जल जीवन मिशन के कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने जिले में जल जीवन मिशन के सभी कार्यों को निर्धारित समय पर पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये तथा कार्यों में वांछित प्रगति नही आने पर संबंधित ठेकेदारों के अनुबंध निरस्त करने सहित आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों में आवश्यकतानुसार अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर समस्याओं के निराकरण तत्काल करने हेतु निर्देशित किए। साथ ही बैठक में कलेक्टर ने अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं। बैठक में कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री आई पी मंडावी, जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य कर रहे विभिन्न ठेकेदार तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *