Chhattisgarh

जमीन से जुड़ा हूं, जमीन में रहूंगा हवा में उड़ने का हश्र कड़ा अनुभव देता : विनायक

विधायक बनने के बाद भी कोई बदलाव नही वही सादगी,मित्रो के साथ मिलने पहुंचे

जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)संभाग मुख्यालय जगदलपुर से सटे हुए 8 किमी की दूरी में स्थित ग्राम धर्माऊर के गरीब परिवार से पले-बढ़े फिर कड़ी परिश्रम से खेती-किसानी कार्य करने वाले साधारण युवा विनायक आज चित्रकोट विधानसभा से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिग्गज नेता दीपक बैज को हरा विधायक निर्वाचित हुए। विधायक बनने के बाद उनके चेहरे में कोई गुमान नही झलकता है। हरिभूमि से चर्चा में उन्होंने बताया जमीन से जुड़ा हु,जमीन पर रहना है। हवा में उड़ने का हश्र कड़ा अनुभव देता है। आज भी वे अपने सादगी के साथ मित्रों से पहले के ही अंदाज में व्यवहार करते नजर आ रहे है। भले ही वे ग्रामीण क्षेत्र के विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा। लेकिन शहर में भी उनके बड़ी संख्या में मित्रगण और समर्थक है,जो उनके चुनाव के दौरान शहर के मित्रो ने जीत दिलाने में दिनरात एक कर दिया था। खासकर राकेश रथ,अनूप मेहरा,संजय सामन्त,आशीष शर्मा,मनोज पटेल,प्रेम झा
समेत अन्य मित्र पूरे चुनाव के दौरान चित्रकोट विधानसभा मे डेट रहे। शुक्रवार को इन्ही मित्रो से मिलने विधायक विनायक गोयल सुभाष वार्ड स्थित सामंत गली निवासी राकेश रथ से मिलने उनके निवास पहुंचे। इसकी पूर्व सूचना भी राकेश को नही थी। धीरे-धीरे अन्य मित्रो को सूचना मिलने के बाद विनायक से मिलने पहुंचे। विधायक अपने मित्रों के साथ एक दूसरे से गले लगाकर अभिवादन किया। जमीन में बिछे चटाई में ही घण्टो बैठकर चर्चा की। इस दौरान शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष मिश्रा भी एकाएक राकेश के निवास पहुंचे जिन्हे विधायक पांव छूकर आश्रीवाद लिया। विधायक के इस सादगी को देख सामंत गली निवासियों ने उत्साह का वातावरण देखा गया।
मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण कार्यक्रम से लौटने के बाद अपने व्यस्तम कार्यक्रम से समय निकालकर स्वयं अपने प्रिय साथियों से मिलने सामन्त गली पहुँच दोस्तो के साथ बैठकर चर्चा की एवं साथ मे भोजन भी किया। जैसे ही मोहल्ले पता चला कि विधायक विनायक गोयल पहुंचे है तो मोहल्ले की महिलाओँ सहित बड़ी संख्या में शुभचिंतक मिल उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी। इस दौरान जलंधर कश्यप,शिबो महंती,भाजयुमो के जिला महामंत्री मनोज पटेल,वरिष्ठ भाजपाई प्रेम झा,अमित ठाकुर,बसन्त सामन्त अनिल सामंत, बाबुल नाग सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *