जमीन के टुकड़े ने ली जान ..भतीजे ने कर दी चाचा की हत्या..

 

जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास ) मामला जमीन विवाद के कारण भतीजे ने की चाचा की हत्या । आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त लोहे की धारदार चाकू बरामद आरोपी ने कबूला अपराध गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। मृतक हडमो पिता हुंगा पोयामी उम्र 55 साल साकिन सिलकजोडी पटेल पारा तथा टक्का पोयामी दोनों सगे भाई है। टक्का की मृत्यु हो चुकी है। दोनो भाईयो के बीच पैत्रिक जमीन का बटवारा हो चुका था। परंतु गाँव के पहाड के किनारे स्थित जमीन जिसमे हडमो पोयामी का कब्जा कास्त था। उक्त जमीन को टक्का का बेटा बामन पोयामी मेरे हिस्से की जमीन है कब्जा छोड़ दो कहकर करीब 04-05 साल से विवाद कर रहा था। आज दिनांक 10.08.2023 को बीती रात मृतक हडमो पोयामी अपने घर के सामने परछी मे खाट पर सोया था कि रात करीब 01:00 बजे मृतक का भतीजा बामन पोयामी ने एक लोहे की धारदार चाकू लेकर आया तथा खाट मे सो रहे हडमो को बटवारे मे मिला हमारे जमीन को क्यो कमा रहे हो मना करने पर क्यो नही मानते हो आज तुझे जान से मार दूंगा कहकर हाथ मे रखे चाकू से धारदार भाग से गले के सामने वार कर चोट पहुचाकर हत्या कर दिया। प्रार्थी लखमू कश्यप ग्राम पटेल सिलकजोडी की रिपोर्ट पर थाना कोडेनार मे अपराध क्रमांक 63 / 2023 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा, अति पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के दिशा निर्देश तथा एसडीओपी केशलूर  एश्वर्य चन्द्राकर के पर्यवेक्षण मे त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी बामन पोयामी की तलाश कर अभिरक्षा में लेकर आरोपी द्वारा अपराध कबूल करने पर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक लोहे की धारदार चाकू को जप्त कर आरोपी बामन पोयामी पिता टक्का पोयामी उम्र 45 साल साकिन सिलकजोडी पटेल पारा थाना कोडेनार को आज दिनांक 10.08.2023 को 15:30 बजे गिर कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी संतोष सिंह, सउनि प्रमोद सिन्हा, प्र आर 563 संजय मुडमा, आर 394 बलराम साहू सहा0 आर 5031 रमेश मंडावी की महत्वपूर्ण भूमिका थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *