जब तक सबूत नहीं मिल जाते तब तक वो हमारे लिए गुम इंसान है – सीएसपी दर्री नरकंकाल को ढूढने फिर से पुलिस कर रही मशक्कत, शायद खोदनी पड़े सड़क – देंखे वीडियो..

कोरबापहले देखें मौके की वीडियो और क्या कहा सीएसपी ने ….. Video…

 

बीते 5 वर्ष पूर्व कुसमुंडा क्षेत्र से लापता युवती सलमा खान की खोज कोरबा पुलिस के लिए किसी पहेली से कम नहीं है। बीते मंगलवार को दर्री रोड मुख्य मार्ग पर कोहड़िया पुल के समीप एक नर कंकाल दबी होने की सूचना पर पुलिस जेसीबी मशीन लेकर खुदाई करने पहुंची थी दिनभर खुदाई के बाद सफलता नहीं मिली, काम रोक दिया गया, जिसके बाद आज शनिवार की दोपहर रायपुर से मंगाए गए स्क्रीनिंग मशीन की मदद से एक बार फिर नर कंकाल को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है पूरे मामले पर सीएसपी रॉबिंसन गुड़िया ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि “2018 से लापता कुसमुंडा क्षेत्र की युवती की पतासाजी की जा रही है इस पूरे मामले पर कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है पूछताछ में यह पता चला है कि युवती को मारकर यहां पर दबाया गया है । चूंकि जब तक युवती का शव नहीं मिलता तब तक हम उसे गुम इंसान ही मान रहे हैं बाकी कार्यवाही के उपरांत ही सभी तथ्य सामने आएंगे खुलासा किया जावेगा।”

आपको बता दें दर्री रोड के इस जगह पर आज रविवार की दोपहर फिर से स्क्रीनिंग की जा रही है सड़क के बाएं तरफ कुछ दूरी तक बेरिकेटिंग कर स्क्रीनिंग मशीन की मदद से नर कंकाल ढूंढने की कोशिश की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि नर कंकाल सड़क पर भी हो सकती है और अगर ऐसा हुआ तो सड़क की भी खुदाई की जावेगी। इस पूरे मामले में कई लोगों से पूछताछ की जा रही है वही बताया जा रहा है कि इस मामले की जानकारी रखने वाला एक जिम संचालक बीते कई दिनों से लापता है उसकी कार को पुलिस ने बरामद किया है फिलहाल पुलिस का पूरा ध्यान नर कंकाल को ढूंढने में है नर कंकाल ढूंढने के बाद अपराध पंजीबद्ध होगा और निश्चित रूप से जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है वह सलाखों के पीछे होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *