Chhattisgarhछत्तीसगढ

जनपद सदस्य श्रीमती ललिता -अशोक डहरिया बनीं कृषि विभाग के सभापति, जनसाधारण में हर्ष…

जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर 

सक्ती : जिले के मालखरौदा विकासखंड अंतर्गत पिहरीद- भढोरा क्षेत्र क्रमांक 17 से जनपद सदस्य निर्वाचित हुईं जनपद सदस्य श्रीमती ललिता -अशोक डहरिया कृषि विभाग की सभापति बनाई गई हैं। इसे लेकर मालखरौदा क्षेत्र में जनसाधारण के बीच उत्साह का माहौल है। इधर स्वयं को कृषि विभाग में सभापति का दायित्व प्रदान करने के लिए जनपद सदस्य श्रीमती ललिता -अशोक डहरिया ने जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, अपने निर्वाचन क्षेत्र की जनता सहित संपूर्ण मालखरौदा क्षेत्रवासियों के प्रति आभार प्रकट किया है। इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए सभापति श्रीमती ललिता -अशोक डहरिया ने कहा कि मैं स्वयं एक कृषक परिवार से हूं। एक किसान की बेटी व बहू हूं इस लिहाज से कहूं तो किसानों के बीच मेरी जिंदगी गुजारी है। आज आप सबके आशीर्वाद से मुझे सभापति कृषि का दायित्व मिला है।‌मैं विश्वास दिलाती हूं कि सभापति कृषि के रूप में मैं किसानों के हित में कार्य करते हुए शासन की योजनाओं को धरातल पर लागू कराते हुए किसानों की बेहतरी के लिए कार्य करूंगी। गौरतलब हो कि कृषि सभापति श्रीमती ललिता -अशोक डहरिया पिहरीद की रहने वाली एक कृषक परिवार की महिला हैं। वैसे तो ललिता राजनीति में नयी हैं पर मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो इंसान के लिए कुछ भी असंभव नहीं होता। यह बात इन पर फिट बैठती नजर आती है। अब देखना होगा कि श्रीमती ललिता -अशोक डहरिया कृषि सभापति के रूप में अपने कार्यों से जनसाधारण में कैसे अपनी छाप छोड़ती है। बहरहाल कृषि सभापति के रूप में श्रीमती ललिता -अशोक डहरिया से क्षेत्रवासियों में उम्मीद जरूर जगी है।

Related Articles