
जगदलपुर के हाई प्रोफाइल सामान्य सीट पर किरण देव को भाजपा ने बनाया प्रत्याशी..
-जगदलपुर inn24 रविंद्र दास विधानसभा के हाई प्रोफाइल बहुचर्चित सामान्य सीट पर भाजपा ने किरण देव को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया..
भारी कश्मकश और उतार-चढ़ाव के बीच आखिरकार किरण देव को भाजपा ने प्रत्याशी नियुक्त किया और चुनाव मैदान में उतारा है ! अधिकृत प्रत्याशी नियुक्ति के पश्चात मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने मां की पूजा अर्चना कर मां से विजय श्री का मांगा आर्शीवाद..
आपको बता दें जगदलपुर सामान्य सीट है और इस पर वर्तमान में कांग्रेस के विधायक रेखचंद जैन है ,इससे पूर्व यह भाजपा की सीट हुआ करती थी,पिछले चुनाव में भाजपा ने संतोष बाफना को मैदान में उतारा था, जिसमे वे लगभग 27000 वोटो से पराजित हुए थे, भाजपा ने काफी विचार मंथन कर इस बार किरण देव को मैदान में उतारा है हालांकि इस दफे भी संतोष बाफना का नाम संभावित सूची में था ,परंतु उनके पिछले पराजय के अंतर को देखते हुए पार्टी ने प्रत्याशी बदलने का निर्णय लिया,किरण देव पूर्व में महापौर का दायित्व संभाल चुके हैं महापौर चुनाव में उन्होंने लगभग 30000 मतों से विजय श्री प्राप्त किया था,शहरी निगम क्षेत्र में भारी मतों से विजय होना उनके प्रत्याशी चयन में बहुत सहायक सिद्ध हुआ ,किरण देव के कार्यकाल में जगदलपुर शहर मे काफी विकास कार्य हुए थे जिसमें महत्वपूर्ण सहित शहीद पार्क चौपाटी , स्विमिंग पूल
शहर की गलियों एवं सड़कों का उन्नयन, सीसी सड़कों का निमार्ण बिजली पानी सहित तमाम मूलभूत सुविधाओं का विकास किया था , जो आज भी शहर की जनता के स्मरण में है ..किरण देव के प्रत्याशी चयन में उनके व्यवहार शालीनता सरलता आमजन में उनकी पकड़ लोकप्रियता और बस्तर की लोक रीति नीति सामाजिक समरसता में उनकी भागीदारी और पार्टी के प्रति समर्पित भाव ही उन्हें जगदलपुर का प्रत्याशी बनाने में सहायक सिद्ध हुई ..
साथ ही किरण देव का बस्तर के मूल निवासी होना भी एक महत्वपूर्ण कारण रहा है जिसके कारण पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी घोषित किया..
किरण देव की शिक्षा दीक्षा बस्तर में ही हुई है वे वकालत भी जगदलपुर न्यायालय में करते रहे हैं साथ ही राजनीति के अलावा क्रिकेट एवं संगीत में भी उनकी रुचि रही है..
भाजपा ने एक सशक्त उम्मीदवार जगदलपुर विधानसभा के लिए चुनावी अखाड़े में उतारा है , अब देखना है कि कांग्रेस किसे अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित करती है ..बहरहाल जनता किसे अपना मत और सहयोग देती है ये तो आने वाला वक्त बताएगा,मगर ये सौ फीसद सच है की जगदलपुर सीट में कांटे की टक्कर होगी !प्रत्याशी चैन के पश्चात उन्होंने क्या कहा आई जानते हैं