Chhattisgarh

“जंगल के रास्ते तस्करी की जा रही फॉर्च्यूनर कार से 25 लाख का गांजा जब्त,”

 

जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास) सरहदी उड़ीसा राज्य से छत्तीसगढ़ राज्य की ओर होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया कि इस दौरान दिनाांक 26.09.24 जरिये मुखबीर सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक सफेद रंग के फार्चुनर कार क्रमांक HR 20 AD 0059 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर माचकोट जंगल के रास्ते जगदलपुर की ओर परिवहन कर रहे कि सूचना पर हमराह स्टाप के द्वारा ग्राम माचकोट चौक के पास पहुंच कर नाकाबंदी किये कुछ समय बाद एक सफेद रंग के फार्चुनर कार क्रमांक HR 20 AD 0059 आता दिखाई दिया जिसे रोककर चेक किये चालक का नाम पता पुछने पर अपना नाम 01. नविन कुमार सैमी पिता सेत सिंग सैमी जाति बैरागी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम जामनी तह, सफीतो थाना पीलू बेडा जिला जींद राज्य हरियाणा एवं योगेश कुमार पुनिया पिता मामन सिंह पुनिया जाति जाट उम्र 26 वर्ष साकिन ग्राम सिंधवी खेरा तह. जींद थाना जींद जिला जींद राज्य हरियाणा का रहने वाला बताये मौके पर आरोपीयो के फार्चुनर कार को चेक करने पर कार से कुल 48 पैकेटो में जुमला वजन 251.500 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कुल किमती 25,15000 रूपये को बरामद कर जप्त किया गया एवं परिवहन में प्रयुक्त फार्चुनर कार क्रमांक HR 20 AD 0059 कीमती 2000000/ रूपये एक मोबाईल फोन कीमती 1500 / रूपये कुल जुमला 45,16500/ रूपये को जप्त किया गया। आरोपिया का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) ii (ग) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपीयो के खिलाफ अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है। महत्वपुर्ण भुमिका अदा करने वाले अधिकारी का नाम निरीक्षक टामेश्वर चौहान, सउनि जदुराम बघेल, प्रधान, विकास सिंह, विनोद यादव आर० चेतन बघेल, चंन्द्र कुमार कंवर, राजेश कश्यप, डीएसएफ आरक्षक मनोज कश्यप, कार्तिक नाग, भास्कर भारद्वाज, सैनिक जगन्नाथ नाग का विशेष योगदान रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *