छेड़खानी करने वाला आरोपी चढ़ा पामगढ़ पुलिस के हत्थे
आरोपी कृष्णा कुर्रे उम्र 20 वर्ष निवासी कुथूर थाना पामगढ़ महिला सम्बंधी अपराधो में की जा रही लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी आरोपी के विरूध्द धारा 354,452, 323 भादवि पंजीबद्ध महिला संबधी अपराध को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को त्वरित गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
जांजगीर चाम्पा – दिनांक 18.08.23 को पीडिता द्वारा थाना पामगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 18.08.23 को *अपने सहेली के घर घूमने गई थी उसी समय कृष्णा कुर्रे आया और पीड़िता का हाथ को पकड़कर छेड़खानी करने लगा*। पीड़िता द्वारा मना करने पर आरोपी द्वारा मारपीट किया। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 346/2023 धारा 354, 452, 323 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल पामगढ़ पुलिस द्वारा *आरोपी कृष्णा कुर्रे उम्र 20 वर्ष निवासी कुथूर* को दिनांक 19.08.23 को पकड़कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर *आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक राकेश कुमार सूर्यवंशी एवं थाना पामगढ़ स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।