छपोरा में वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी का हुआ आतिशी स्वागत
मालखरौदा सरपंच संघ अध्यक्ष राजू साहू सहित पंचायत प्रतिनिधि व भाजपा कार्यकर्ता रहे मौजूद

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर
सक्ती सक्ती जिले के मालखरौदा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत छपोरा के बस स्टैंड चौक में रविवार,16 नवंबर को मंत्री छत्तीसगढ़ शासन वित्त, वाणिज्यक कर आवास एवं पर्यावरण योजना आर्थिक सांख्यिकी विभाग ओ पी चौधरी का आतिशी स्वागत किया गया। वे 251कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने सक्ती -छपोरा सड़क मार्ग से कार से जिले के हसौद जा रहे थे। इस मौके पर उनके साथ सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल, सभापति व जिला पंचायत सदस्य आयुष शर्मा, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा भी साथ थे। इसके पहले छपोरा बस स्टैंड चौक पर कार्यकर्ताओं ने मंत्री के स्वागत में ढोल ताशे के साथ बेकरार दिखे। इस मौके पर सरपंच संघ मालखरौदा के अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत छपोरा के सरपंच राजू साहू ने वित्त मंत्री ओ पी चौधरी को फूलमाला पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया। इस दौरान सरपंच राजू साहू ने मंत्री ओ पी चौधरी से ग्राम पंचायत छपोरा के विकास के साथ -साथ छपोरा बस स्टैंड चौक पर सड़क की बदहाल व्यवस्था को सुधारें जाने का अनुरोध भी किया। इस अवसर पर सरपंच राजू साहू, मंडल अध्यक्ष घनश्याम भारद्वाज, तोषराम साहू, बाबूलाल डनसेना, देवकुमार साहू, रितेश साहू, सहित सभी पंचगणों सहित भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।





