
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देश पर बस्तर जिला क्रिकेट संघ ने लिया अंदर 14 का ट्रायल..
जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास)छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार आज बस्तर जिला क्रिकेट संघ जगदलपुर द्वारा अंडर 14 का ट्रायल लालबाग क्रिकेट मैदान में लिया गया,बस्तर जिला क्रिकेट संघ के सचिव केदार ठाकुर ने बताया . ट्रायल में कुल 33 खिलाड़ी उपस्थित हुए चयनकर्ताओं ने 4 घंटे चले ट्रायल में तकनीक, फिटनेस को ध्यान में रखते हुए 25 खिलाड़ियों का चयन किया है, अंतिम 15 खिलाड़ियों का चयन कैंप एवम सलेक्शन मैच के बाद घोषित किया जाएगा, अंडर 14 का प्रतियोगिता स्टेट द्वारा 1 अक्टूबर से प्रस्तावित है, इसके लिए मैच का कार्यक्रम कुछ दिनों में स्टेट द्वारा जारी कर दिया जायेगा। खिलाडियों को निर्देश दिए गए है की जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन पूर्ण नहीं किया है , वे पूर्ण कर लेवे, इसके लिए उन्हें पांच वर्ष की अंकसूची, वर्तमान फोटो, डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र, पीवीसी आधार कार्ड संलग्न किया जाना आवश्यक है।