
डी. जे. वर्मा जैविक कृषि फार्म मल्हार मे प्रकृति तथा जैविक खेती के लिए किसानो को जागरूक तथा प्रेरित करने हेतु एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र बिलासपुर से वैज्ञानिको की टीम मल्हार दिब्या जदुनंदन वर्मा के फार्म शस्य वैज्ञानिक श्रीमती डाक्टर शिल्पा कौशिक , डाक्टर जयंत साहू वैज्ञानिक पौध रोग विशेषज्ञ , एवं इन्जीनियर डाक्टर पंकज वैज्ञानिक फार्म मशीन* इन वैज्ञानिक के द्वारा प्रकृति तथा जैविक खेती के फायदा एवं विधी के विषयों मे विसत्रीत जानकारी दियें गए । मिलेट्स खेती के फायदे और बोने विधि , ग्रीष्म कालीन अकरस जोताई का महत्व एवं अन्य फसलों के खेती पर भी चर्चा हुवा है । शिल्पा मैम के द्वारा रवि फसल धान की खेती मे जल का दुरुपयोग रोक कर । ग्रीष्म तथा जायद मे दलहन तिलहन खेती अपनाकर , खरिफ फसल मे धान के खेती मे अधिक उत्पादन पर चर्चा हुवा । साथ मे मल्हार एवं पचपेडी से आए किसानों को वर्मा के प्रकृति खेती का भ्रमण कराया गया । वैज्ञानिको द्वारा डी जे वर्मा जैविक कृषि फार्म मल्हार द्वारा किये गए प्रकृति खेती का तारीफ करते हुए आए किसानो को इस तरह खेती करने को कहा गया ।
इस कार्यक्रम मे मल्हार से जदुनंदन वर्मा , दिव्या देवी वर्मा , मदनलाल वर्मा , सूर्य कान्त ढिवर , रमेश यादव , कृष्ण कुमार साहू , साहेबलाल निर्मलकर , हिरालाल निर्मलकर , धनेश्वर निषाद ,कन्हैयालाल साहू पचपेडी से अशोक कुमार जैसवाल , मालिक राम , करन कुमार आदि किसान उपस्थित रहे ।u