छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व पार्षद रविंद्र सिंह जी के उपस्थिति में आज आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया गया
छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व पार्षद रविंद्र सिंह जी के उपस्थिति में आज आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया गया।
बिनोवा नगर वार्ड क्रमांक 27 में आज आयुष्मान कार्ड शिविर गायत्री मंदिर में प्रातः 11 से लेकर दोपहर 4 बजे तक आयोजित किया गया था । जिसमें वार्ड के सैकड़ो नागरिकों ने उपस्थित होकर लाभ उठाया ।इस अवसर पर बिलासपुर नगर निगम के पुर्व पार्षद रविंद्र सिंह व वार्ड के मितानिन प्रशिक्षिका श्रीमती सावित्री दुबे मितानिन कल्पना नाईक प्रभा चौहान ज्योति थुल व वरिष्ठ समाज सेवक शिवा मुदलियार जी हरीश तिवारी चंद्रहास शर्मा चंद्रनाथ चटर्जी रामू शुक्ला उत्तम चटर्जी राघवेंद्र सिंह संजय दवे सुषमा साहू संगीत मोईत्रा दिलीप साहू पियुष अग्रवाल संदीप मिश्रा गुड्डू चंदेल राजेश साहू राहुल दुबे संतोष चौहान बबलू केसरवानी संजय शुक्ला मुकेश दुबे संजय चौहान छोटू बर्डे रितिक सिंह सन्नी चौहान जावेद भाई संजय यादव नरेंद्र सिंह विक्रम ध्रुव सन्नी चौहान अजय गोस्वामी शकील भाई उदय गंगवानी पिंटू आडिल यश सिंह पप्पू बिष्ट आदि उपस्थित थे।