Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण कटौती मुद्दे पर कांग्रेसजानो ने दिया दी गिरफ्तारी

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण में हुई कटौती को लेकर कांग्रेस सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन कर रही है. बिलासपुर में भी कांग्रेस ने विरोध जताया. बिलासपुर कांग्रेस भवन से सिविल लाइन थाना गिरफ्तारी देने बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेसियों को पुलिस ने बीच में ही रोक दिया. इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच झूमाझटकी भी हुई. जब पुलिस ग्राउंड के पास ही पुलिस ने कांग्रेसियों को रोका तो कांग्रेसी बीच सड़क में ही बैठ गए. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने सीएम साय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार ने साजिश कर OBC आरक्षण में कटौती की है. जिला और जनपद पंचायतों में OBC का आरक्षण ही खत्म कर दिया गया है.नगरीय निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) वर्ग में भी भारी नाराजगी देखने को मिल रही है. ओबीसी समाज ने आरक्षण के विरोध में पिछले दिनों बस्तर संभाग में महाबंद भी बुलाया था. पिछड़ा वर्ग समाज का कहना है कि सरकार द्वारा नगरीय निकाय चुनाव में जो आरक्षण तय किया गया है, उसे निरस्त किया जाए. दोबारा से आरक्षण कराकर ओबीसी समाज को आरक्षण का लाभ दिया जाए. ओबीसी समाज ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि पिछड़ा वर्ग समाज की मांगों पर सरकार ध्यान नहीं देगी तो उग्र आंदोलन करेंगे.विजय केसरवानी ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने चुनाव के पहले वादा किया था कि सरकार बनते ही हम आरक्षण का दायरा 50% कर देंगे लेकिन त्रिस्तरीय पंचायत और निकाय चुनाव आते ही प्रदेश सरकार का किया गया वादा जुमला साबित हुआ है विष्णु देव सरकार ने आरक्षण नियमों में संशोधन कर ओबीसी के अधिकारों का हनन किया है  विजय केसरवानी ने त्रिस्तरीय पंचायत के लिए किए गए आरक्षण आंकड़ों को पेश किया उन्होंने कहा कि जिला पंचायत बिलासपुर में मात्र एक सीट अन्य पिछड़ा वर्ग को दिया है …जबकि चार जनपद पंचायत में एक भी स्थान पिछड़ा वर्ग के हिस्से में नहीं आया है..केसरवानी ने पंच सरपंच के आंकड़ों को भी पेश किय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *