Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ झेरिया धोबी, बरेठ समाज परिक्षेत्र मलनी के पदाधिकारियों का शपथ समारोह सम्पन्न*

समाज मे एकता और अखंडता बनाए रखने का लिया गया शपथ*

  • जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष
  • सक्ती:: आज दिनांक 25/10/2025 को छत्तीसगढ़ झेरिया धोबी बरेठ समाज संभाग बिलासपुर के परिक्षेत्र मलनी के पदाधिकारियों का शपथ समारोह आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का शुभारंभ समाज की कुल देवी मां नेता धोबीन दाई एवं संत गाड़गे बाबा की तैल चित्र की पुजा अर्चना करके किया गया तत्पश्चात परिक्षेत्र मलनी के अध्यक्ष पंचराम कर्ष के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया एवं सम्मानित संभागीय अध्यक्ष रोशन बरेठ ,सचिव गोपी बरेठ, एंव पुर्व अध्यक्ष सहसराम कर्ष , पुर्व सचिव दीपक बरेठ, एवं संभागीय प्रवक्ता जनाराम कर्ष एवं उपस्थित सामाजिक बंधुओं का स्वागत किया गया। उद्बोधन की कडी़ मे पुर्व संभागीय अध्यक्ष सहसराम कर्ष जी ने परिक्षेत्र के पुर्व अध्यक्ष स्वर्गीय हेतराम कर्ष जी के कार्यो की सराहना की एवं वर्तमान अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का भी सराहना किया । वर्तमान संभागीय अध्यक्ष रोशन बरेठ ने संभाग स्तरीय कार्यक्रम 10 वी12 वी के टापर के सम्मान समारोह की शुरुआत मलनी से हुई है जिसकी तारीफ की एवं समाजिक पदाधिकारीयों का आभार व्यक्त किए। जनाराम कर्ष संभागीय प्रवक्ता ने भी परिक्षेत्र मे बनाए गये नियमों की तारीफ की एवं समाज के जन जन तक परिक्षेत्र एवं समाज के नियमों  को फैलाने के लिए कैलेंडर या नियमावली बुक के माध्यम से जानकारी प्रदान करने की अपील वही पुर्व  संभागीय महासचिव दीपक बरेठ ने मलनी परिक्षेत्र के  नियमावली की तारीफ की और समाज को एकता रखने समाज हित मे कार्य करने की अपील की  तत्पश्चात मलनी परिक्षेत्र के पदाधिकारियों जिसमे अध्यक्ष पंचराम कर्ष निवासी मलनी, उपाध्यक्ष – महेन्द्र कर्ष, कंचनपुर, कोषाध्यक्ष – राधेलाल कर्ष, कोसमपाली सचिव – भुनेश्वर कर्ष, कोसमपाली एवं सहसचिव – भोजराम कर्ष खजुरानी को समाज मे एकता और अखंडता की वरिष्ठ जनो के समक्ष मे शिक्षक महेश बरेठ जी ने शपथ दिलाई इस कार्यक्रम का मंच संचालन संभागीय महासचिव गोपीचंद बरेठ ने किया । इस कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत मलनी के युवा सरपंच ओगेश्वर सिदार संभागीय अध्यक्ष रोशन बरेठ , संभागीय सचिव गोपी बरेठ, संभागीय पुर्व अध्यक्ष, सहसराम कर्ष, संभागीय पुर्व महासचिव दीपक बरेठ, संभागीय प्रवक्ता, जनाराम कर्ष , उपसंभाग क्र.4 के उपाध्यक्ष लाखाराम कर्ष संयुक्त सचिव नरेश कर्ष, परिक्षेत्रीय अध्यक्ष मे गतवा परिक्षेत्र अध्यक्ष, गोपाल बरेठ, सोनियापाठ अध्यक्ष, तुलाराम बरेठ , छपोरा परिक्षेत्र धरमवीर बरेठ, पडाली परिक्षेत्र अध्यक्ष कुशल बरेठ एवं परिक्षेत्र मलनी के समस्त समाजिक पंचगण एवं सामाजिक बंधुओ की गरिमामई उपस्थिति रही।