छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में मेडिकल के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि …
विश्व का नंबर वन .. इंप्लांट सिस्टम और चेयर दक्षिण कोरिया द्वारा निर्मित , छत्तीसगढ़ मे पहली ऑस्टिम K5 चेयर सक्ती में लगी....

जिला रिपोर्टर सक्ती – उदय मधुकर
सक्ती : नगर में संचालित आशुतोष डेंटल क्लीनिक में छत्तीसगढ़ का पहला ऑस्टिम K5 चेयर लगी है l विश्व का नंबर वन इंप्लांट सिस्टम और चेयर दक्षिण कोरिया द्वारा निर्मितऑस्टिम K5 चेयर शक्ति में संचालित आशुतोष डेंटल क्लिनिक में लग गई है । इससे मरीजों को नवीनतम फीचर्स की सभी नवीनतम फीचर्स तथा बैक्टीरिया रहित सुविधाओं का लाभ मिलेगा l छत्तीसगढ़ प्रदेश में शक्ति जिले के लिए यह गर्व की बात है , क्योंकि यह शक्ति में पहली मशीन लगी है। क्षेत्र के प्रसिद्ध दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आशुतोष जायसवाल अपने मरीजो को बेहतर उपचार देने के लिए हर समय प्रयासरत रहते हैं और इस दिशा में भी कुछ ना कुछ नया करने की सोचते हैं और उसे परिणाम तक पहुंचा भी देते है ।
छत्तीसगढ़ के ब्रांच हेड नवीन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया दंत रोग के मरीजों को इसका लाभ मिलेगा, ऑस्टिम K5 चेयर नवीनतम फीचर्स का बेहतरीन उपयोग किया गया है दंत रोग मरीज के लिए यह चेयर उपयोगी साबित होगी यह चेयर दक्षिण कोरिया द्वारा निर्मित की गई है, छत्तीसगढ़ के ब्रांच हेड नवीन शर्मा के दिशा निर्देश में टेक्नीशियन हेड सौमेन मजूमदार के द्वारा इसे इंस्टॉल किया गया है । इंप्लांट के लिए एवं जटिल प्रक्रिया के लिए यह डॉक्टर एवं पेशेंट दोनों के लिए समय की बचत के साथ बेहतरीन कार्य दक्षता के साथ इसके परिणाम देखने को मिलेंगे, दंत रोग से जुड़े बड़े ऑपरेशन जिसमें कई घंटे लगते हैं इस मशीन में आराम से किए जा सकते हैं, जिससे मरीज तथा डॉक्टर दोनों को बेहतर अच्छा अनुभव महसूस होगा । यह पूर्णतः आरामदायक एवं सभी नवीनतम फीचर्स से जुड़ी हुई है।
छत्तीसगढ़ के ब्रांच हेड नवीन शर्मा नई जानकारी देते हुए बताया कि इस मशीन में बैक्टीरिया नहीं पनप पाते हैं मशीन के अंदर से ही पाइप और ट्यूब खुद ही ऑटोमेटिक क्लीन होते रहते है, फाइबर ऑप्टिक हैंड पीस जिसके द्वारा आरसीटी बहुत आसानी से होता है और दांत के अंदर भी लाइट से लगातार दिखते रहता है,मरीज को उपचार के के दौरान चक्कर नहीं आते है, K5 चेयर को डिजाइन मे शीर्ष तीन मे रखा गया है,ऑस्टिम K5 चेयर लगने से क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, आपको बता दे शहर के प्रसिद्ध दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आशुतोष जायसवाल मरीजो के लिए के बेहतर उपचार के लिए कुछ ना कुछ करते रहते हैं आज उसी का परिणाम है छत्तीसगढ़ में इस प्रकार की सुविधाओं का लाभ शक्ति को मिला ।
आपको बता दे क्षेत्र के प्रसिद्ध दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आशुतोष अब तक 140 इंप्लांट कर चुके हैं जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है इनका क्लीनिक सक्ती के पीला महल के सामने संचालित है।