छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांत अध्यक्ष के आह्वान पर पूरे प्रदेश भर के सभी जिले व ब्लॉक स्तर पर अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
कोरबा: छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांत अध्यक्ष के आह्वान पर पूरे प्रदेश भर के सभी जिले व ब्लॉक स्तर पर अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन पूर्व में लंबित मांगों को लेकर कलेक्टर अनुभवी अधिकारी तहसीलदार विकासखंड के संबंधित उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया है इसी कड़ी में पाली ब्लॉक के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण प्रांतीय उपाध्यक्ष जुगल किशोर मिश्रा जी की अगुवाई में एसडीएम पाली को ज्ञापन सौंपा गया और यह भी कहा गया कि 18 मार्च तक हमारी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो सांकेतिक हड़ताल पर जाने की बात भी कही गई है
4 सूत्री मांगों को लेकर पहला लिपिक संवर्ग के वेतन विसंगति दूर करने बाबत दूसरा प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को लंबित प्रतिशत महंगाई भत्ता प्रदान करने बाबत तीसरा जन घोषणा पत्र के उल्लेखित शास्त्री पदोन्नत वेतन स्वीकृति चौथा प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा समय-समय पर अपनी मांगों को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से शासन के समक्ष रखें रखने के लिए