Chhattisgarh

चोरी के प्रकरण सुलझाने में सरकण्डा पुलिस को मिली सफलता।

बिलासपुर सरकंडा -प्रार्थी विजय साहू पिता मोहनधर साहू उम्र 42 वर्ष निवासी बघवा मंदिर के पास सीपत चौक सरकण्डा का दिनांक 16.04.25 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ईश्वर पेट्रोल पंप में काम करता है कि शाम के समय ग्राहकों के गाड़ी में पेट्रोल डाल रहा था अपने मोबाईल को पेट्रोल मशीन के पास रखा था, शाम करीब 04.30 बजे एक मोटर सायकल में दो व्यकित पेट्रोल डलवाने आये और पीछे बैठा लड़का गाड़ी से ऊतर कर मोबाईल को चोरी कर लेकर भाग गया, जिसका पता तलाश किया कोई पता नहीं चला है, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया जाकर पेट्रोल पंप में लगे कैमरों के फूटेज के आधार पर संदेही का पता तलाश किया जा रहा था, आज दिनांक 18.04.2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि अतुल यादव निवासी नूतन चौक सरकण्डा का मोबाईल बेचने के लिए घूम रहा है, उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराने पर चोरी के प्रकरण का त्वरित निराकरण कर आरोपी गिरफ्तार करने निर्देशित किये जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर तत्काल मौके पर टीम भेजा गया जिनके द्वारा रेड कार्यवाही कर संदेही को पकड़ कर पूछताछ किया गया जो प्रार्थी के मोबाईल को चोरी करना एवं अपने साथी ओम कपाड़िया के मोटर सायकल में बैठकर भाग जाना स्वीकर करते हुये चोरी का मोबाईल बरामद कराया जिसे विधिवत् जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है

Related Articles