
चुनाव प्रचार अंतिम दौर में, लगातार मतदाताओं के बीच पहुंच रहे मोहन मरकाम,
*चुनाव प्रचार अंतिम दौर में, लगातार मतदाताओं के बीच पहुंच रहे मोहन मरकाम,
*कोंडागांव(04/11/23):–* छत्तीसगढ़ के आदिम जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री तथा कोंडागांव विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम ने चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में जनसंपर्क तेज़ कर दिया है माकड़ी की आमसभा के पश्चात मोहन मरकाम पुनः अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क में जुट गए। उन्होंने ओटेंडा, मगेधा और भात्वा ग्रामों में चुनावी चौपाल लगाई। ग्राम पंचायत ओटेंडा में उन्होंने “माकड़ी आमसभा” में भूपेश बघेल के संबोधन का ज़िक्र करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार ने जो वायदों को किया था उसे हमेशा पूरा किया है। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार भी अपने 15 साल के कार्यकाल में जो नही कर पाई उसे हमारी सरकार ने अपने 5 साल के कार्यकाल में कर के दिखाया है। उन्होंने कहा की ओटेंडा में 5 साल पहले गांव में न के बराबर ट्रेक्टर हुआ करता था लेकिन आज हमारी सरकार के 5 साल बाद गांव में 13 टैक्टर हैं। इससे यह पता चलता है कि हमारी सरकार हमारे प्रदेश के अन्नदाता किसान भाइयों के हित में कार्य करती है उनके बारे में सोचती है की उन्हे किसी भी प्रकार की समस्या न हो। पहले खेती किसानी में घाटा हुआ करता था लेकिन हमारी सरकार बनने पर अधिक से अधिक लोग खेती कर रहे है और आज खेती का दर बढ़कर साढ़े चौबीस लाख किसान भाई धान बेचते है मतलब किसान भाइयों को हमारी सरकार बनने पर अधिक फायदा हुआ है खेती में और यह इसी प्रकार चलता रहेगा पुनः हमारी सरकार बनी तो किसान भाइयों को पुनः लाभ प्रदान किया जाएगा।
ग्राम पंचायत मगेधा में उन्होंने कहा की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के 15 साल के कार्यकाल में चिरिया, गुनिया समाज के लोगो को पैसा नही मिल पाता था , ना ही जर्सी गाय, और न ही 2100रु/क्विंटल धान का दाम मिला लेकिन हमारी सरकार ने जितने वायदे किए थे सब पूरा किया। कांग्रेस की सरकार में 12वी पास लोगो को भी नौकरी मिली है। हमारी सरकार ने हर वर्ग व हर समाज के लोगो के लिया काम किया है।
ग्राम पंचायत मगेधा में मोहन मरकाम की बढाती लोकप्रियता तथा कांग्रेस की विचार धारा से प्रभावित 13 भाजपा कारकर्ताओ ने मोहन मरकाम के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। मोहन मरकाम ने तिलक लगाकर और कांग्रेस का गमछा पहनकर उनका स्वगात किया। इस अवसर पर मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस गांव, गरीब और किसानों के लिए कार्य करती है और भाजपा बड़े उद्योगपतियों के लिए। भाजपा की कथनी और करनी कभी मेल नहीं खाती। यही वजह है कि उनके कार्यकर्ता ही उनकी नीति रीति से खुश नहीं हैं और कांग्रेस का हाथ थाम रहे हैं।
ग्राम पंचायत भात्वा में उन्होंने अपने 5 साल की कार्यकाल की। उपलब्धियां गिनाते हुए कहा की हमारी सरकार ने जिनका राशन कार्ड नहीं बना था वो भी बनवाया , किसान भाइयों का कर्ज माफ से लेकर उनके धान समर्थन मूल्य में पूरा सहयोग किया। तथा इसी के साथ सबको चुनाव प्रसार के अंतिम चरण में धन्यवाद देते हुआ पंजा छाप में हार लगा कर कांग्रेस पार्टी को चुनाव में भारी मतों से बिजयि बनाने की अपिल की।