Chhattisgarh

चुनाव के पूर्व मोदी की गारंटी पूरी करे सरकार..ताटी

पेंशनरों को जुलाई 2023 से 4%महंगाई राहत की बकाया राशि का एरियर शीघ्र प्रदाय करे

जगदलपुर . inn24 (रविंद्र दास)विधान सभा चुनाव के पूर्व भाजपा के घोषणा पत्र में यह वादा किया गया था कि प्रदेश में भाजपा सरकार काबिज होने पर मोदी की गारंटी के तहत कर्मचारियों एवम पेंशनरों को केंद्र द्वारा देय तिथि से d a/d r दिया जावेगा किंतु अफसोस सरकार बनने के बाद वादा भूल गई सरकार ।
लोकसभा चुनाव के पूर्व सरकार वादा निभाते हुए मोदी की गारंटी शीघ्र पूरी करे ।
उक्त बातें भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय मंत्री एवम बस्तर संभाग के अध्यक्ष राम नारायण ताटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही ।
श्री ताटी ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने तो धारा 49( 6 ) के तहत पेंशनरों को जुलाई 2023 से 4% महंगाई राहत स्वीकृत करते हुए जुलाई 23 से फरवरी 24 तक की राशि को तीन किश्तों में प्रदाय करने एवम मार्च 24 से नकद भुगतान का प्रस्ताव छत्तीस गढ़ सरकार को भेजा था किंतु अफसोस सरकार ने उस प्रस्ताव को नही माना और मार्च 2024 से ही 4% d a /d r देने का आदेश जारी कर दिया । सरकार द्वारा जारी किए गए इस आदेश से कर्मचारी और पेंशनरों में गहरा असंतोष व्याप्त हो गया है । श्री ताटी ने कहा कि आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए तथा पेंशनरों और कर्मचारियों की नाराजगी दूर करने के लिए सरकार शीघ्र उक्त आदेश को संशोधित करते हुए जैसा प्रस्ताव मध्यप्रदेश सरकार ने भेजा है उसी के अनुरूप आदेश जारी करे । इसके अलावा केंद्र ने जनवरी 2024 से केंद्रीय कर्मचारियों एवम पेंशनरों के लिए 4% d a /d r की घोषणा कर दी है ।
अतः छत्तीस गढ़ सरकार भी घोषणा पत्र में किए गए वायदा को निभाते हुए तथा मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए चुनाव आयोग से अनुमति लेकर बकाया 4% d a/ d r का आदेश तत्काल जारी करे । जिससे कि राज्य कर्मचारियों एवम पेंशनरों के d a /d r में बढ़ोत्तरी होकर केंद्रीय कर्मचारियों एवम पेंशनरों के बराबर 50% का लाभ प्रत्येक माह मिले ।
महंगाई राहत की मांग करने वालों में आर एन ताटी, डी रामन्ना राव,अब्दुल सत्तार खान,किशोर कुमार जाधव ,रमापति दुबे,दिनेश कुमार सिंघल ,रैमन दास झाड़ी , गुज्जा रमेश ,अय्यूब खान ,सुरेश कुमार घाटौड़े,परिमल दस , एस कसीमुद्दीन खान , एल एस नाग,शिव प्रताप सिंह ठाकुर , टी आर साहू ,दिनेश सतमन,नागेश कापेवार,शंभूनाथ देहारी,दिवाकर द्विवेदी , पी एन उरकुडे ,मोहम्मद कासिम ,सरोज साहू ,मीता मुखर्जी , जयमनी ठाकुर ,वरलक्ष्मी पामभोई ,हर्षा ठाकुर एवम राधा पामभोई शामिल हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *