चिगराजपारा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर हुई मलखंभ मटकी फोड़ का भव्य आयोजन

बिलासपुर -:कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर मलखम प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल चौक चिंगराजपारा वार्ड 54में किया गया था इस आयोजन में लगभग 10 से 15000 नागरिकों नागरिकों ने मलखम प्रतियोगिता का आनंद लिया इस आयोजन में आयोजन करता द्वारा नगद 11000 पुरस्कार एवं साथ ही साथ भोग वितरण का भी कार्यक्रम रखा गया था इस कार्यक्रम में लगभग 50 से 70 ग्वालो ने अपना दमखम दिखाया इसमें से एक विजेता हुआ जो तीन के टीम में सम्मिलित होकर मलखम प्रतियोगिता का विजेता बना इस टीम में एक छोटा सा बच्चा रोहित साहू जो कि मात्रा 12 वर्ष का था जिनके द्वारा मटका फोड़ा गया उनके साथी वीरेंद्र केवट, राजेश साहू मलखम प्रतियोगिता का विजेता बना आयोजन करता अध्यक्ष शैलेश देवांगन

हरिओम कश्यप , पवन वर्मा, राधे साहू पूर्व सरपंच, उत्तम ठाकुर, राकेश मानस, सुनील वर्मा, दिलेश्वर सिंह ठाकुर गुरुजी राकेश वर्मा राकेश मोबाइल वाले प्रेम गंधर्व, राशिद खान ,अमृत देवांगन ,लक्ष्मी श्रीवास, मिलन देवांगन, लालू श्रीवास, जनार्दन लोनिया ,शिव यादव, भोला तिवारी, धीरज देवांगन, शरण साहू ठेकेदार, देवा कश्यप, प्रकाश कश्यप ,राका साहू, निहाल साहू दुर्गेश कौशल घनश्याम कौशल शुभम विश्वकर्मा हिमांशु विश्वकर्मा पंकज ध्रुव लोकनाथ साहू भोजराज साहू एवं मुख्य अतिथि के रूप में बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, जनपद उपाध्यक्ष विक्रम सिंह जिला उपाध्यक्ष ड.तिलक साहू धनंजय त्रिपाठी मंडल अध्यक्ष पार्षद ओमप्रकाश पांडे शिवचरण साहू ईश्वर यादव सत्रोहन गुरुजी रामाश्रय कश्यप विशिष्ट स्थिति के रूप में वार्ड नंबर 54 के पार्षद रामप्रकाश साहू , भगवती साहू पूर्व पार्षद, संतोष साहू पूर्व पार्षद, कमल कश्यप, अनिल यादव, पिंटू वर्मा एवं समस्त मोहल्लावासीगण एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से सफल पूर्वक आयोजन किया गया था आयोजन स्थल स्कूल चौक चिंगराजपारा वार्ड नंबर 54 में आयोजित किया गया था।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *