चालक की लापरवाही से एक महिला की जान चली गई।

  • बिलासपुर–सड़क किनारे खड़ी कार के अंदर बैठे वाहन चालक की लापरवाही से एक महिला की जान चली गई।वही इस घटना में मोटरसाइकिल चालक को भी चोटे आई है।सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजकिशोर लिंगियाडीह निवासी उषा कश्यप पति शिव मोहन कश्यप 48 वर्षीय महिला अपने बेटे के साथ मोटर सायकिल जिसका क्रमांक cg 10 eh 7533 में सवार होकर अपनी भतीजी के ससुराल कतियापारा जा रही थी।तभी अचानक मधुबन रोड खुशी ब्यूटी पार्लर के सामने स्विफ्ट डिजायर कार जिसका क्रमांक cg 12 bd 3549 जो सड़क किनारे खड़ी थी।

उक्त वाहन चालक ने आगे पीछे बिना देखे उसने ड्राइवर सीट के तरफ के दरवाजा को अचानक खोल दिया।जिससे कार के पीछे तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल चालक एवं उसमें बैठी महिला जाकर दरवाजे से टकराने गिर गए।गिराने से महिला के सिर में चोट लग गई।जिसे तत्काल इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया।जहा पर महिला के सिर में गंभीर चोट को देखते वहा के डाक्टरों ने सिम्स रिफर कर दिए। जिसके बाद महिला को आनन फानन में इलाज के लिए सिम्स लाया गया जहा पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।वही घटना की जानकारी लगते ही मौके पर जाकर सिटी कोतवाली पुलिस ने वाहन चालक शुभम जायसवाल पिता सुजीत कुमार जायसवाल 28 वर्ष निवासी कटघोरा को गिरफ्तार कर लिया गया।और कार को जप्त कर थाना लाया गया।जहा पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *