
जुआ खेलना महंगा पड़ा , शौक़ीन चढ़े पुलिस के हत्थे.
श्रीमान उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, के दिशा-निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है एवं जुआ सटटा पर प्रतिबंध व प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी प्रशिक्षु रविन्द्र कुमार मीणा (भापुसे) के नेतृत्व में दिनांक 05/07/2023 को जरिये मुखबीर सुचना मिला कि ग्राम तुरेनार मुर्दाभाटा के पास कुछ व्यक्ति तास के 52 पत्ते से रूपये पैसे का दांव लगाकर हार-जीत का जुआ खेल रहे है कि सूचना पर मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया और जुआ खेलते हुये जुआरियो को पकडे जिनसे नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम (1) सोनवर कश्यप पिता सुकलधर कश्यप उम्र 47 साल जाति भतरा साकिन तुरेनार पटेलपारा थाना नगरनार जिला बस्तर (छ.ग.) (2) सुरिज कश्यप पिता स्व. अनंतराम कश्यप उम्र 36 साल जाति माहरा साकिन तुरेनार मोहरिया पारा थाना नगरनार जिला बस्तर (छ.ग.) (3) के. मल्लिका अर्जुन राव पिता स्व. के. पी. राजू उम्र 45 साल जाति सोनार साकिन जगदलपुर कुम्हारपारा थाना कोतवाली जिला बस्तर (छ.ग.) (4) गोपी नेताम पिता स्व. देवीनाथ नेताम उम्र 39 साल जाति माहरा साकिन तुरेनार तरईपारा थाना नगरनार जिला बस्तर (छ.ग.) का रहने वाले बताये उक्त जुआरियो के पास एवं फड़ से कुल नगदी रकम 1610 /- रूपये, तास के 52 पत्ते 04 नग मोबाईल, एवं 01 नग होन्डा ड्रीम न्यू मो.सा.क्र. CG17 KM 2906, 01 नग एक्टीवा CGI7-KW-3916, कुल 02 नग दुपहिया वाहन जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 103 / 2023 धारा 13 जुआ एक्ट छ0ग0 जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 05 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त प्रकरण की कार्यवाही में नगरनार थाना प्रभारी प्रशिक्षु रविन्द्र कुमार मीणा (मासे), सउनि ज्योति प्रकाश खाखा, प्र.आर. 80 रमेश पासवान, प्र.आर.528 कोमेश्वर बघेल, आर.494 चैतन बघेल, सहा आर5278 मनोज कश्यप, सैनिक 126 राजकुमार कश्यप का विशेष योगदान रहा है।