चार चक्के वाहन चोर को पुलिस ने धर दबोचा..

 

जगदलपुर INN 24( रविन्द्र दास ) पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा हैं। इसी तारतम्य में दिनांक 20.09. 2023 को मुखबीर सूचना के आधार पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सिंह (भा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट के नेतृत्व में बोधघाट पुलिस टीम द्वारा चोरी के प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।दिनांक 15.082023 के रात्री में बौद्ध मंदिर में हुए नगदी रकम लगभग 25,000 /- रूपए की चोरी एवं दिनांक 07.09.2023 के रात्री में हुए छोटा हांथी व मोबाईल चोरी की घटना पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बोधघाट में पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी एवं चोरी हुए संपत्ती की लगातार पता साजी की जा रही थी इसी दौरान सी.सी.टी.व्ही. फुटेज, सायबर सेल जगदलपुर की मदद से एवं मुखबीर सूचना के आधार उपरोक्त आरोपी प्रेमराज नेताम पिता गागरू से घटना के संबंध में पूछताछ किया गया, जो उपरोक्त दोनों घटना कारित करना स्वीकार किए तथा चोरी किए हुए संपत्तियों में नगदी रकम 24.580/- रूपए, बौध मंदिर चोरी का एवं राउत पारा से चोरी हुए TATA ACE (छोटा हाथी) क्रमांक सी.जी. 17 के. आर. 5885 किमती लगभग 2,55,000 /- रूपए दो नग मोबाईल किमती 14,000/- रु. नगदी रकम 1,000/- रूपए कुल किमती 2,70,000/- रूपए को पेश करने से मौके में ही गवाहों के समक्ष जप्त करते हुए उपरोक्त आरोपी प्रेमराज नेताम पिता गागरू राम नेताम के विरुद्ध थाना बोधघाट में धारा 457,380 भा.द.वि. के अंतर्गत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में माननीय न्यायालय में भेजा गया।

 

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी

1. निरीक्षक कविता धुर्वे, सुरेश जांगड़े। 2. उप निरीक्षक:- प्रमोद ठाकूर, होरी लाल नाविक, अमित सिदार3. प्रआर. पवन श्रीवास्तव, उमेश चंदेल, मौसम गुप्ता, लवण पानीग्राही । 4. आरक्षक • भूपेन्द्र नेताम, हिमान्सु यादव |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *